Araria News: सुपौल जिले के प्रतापगंज बस स्टैंड से सात साल की लड़की के गायब होने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने लड़की को मानव तस्करों से बचा लिया।पुलिस ने बताया कि लड़की की मां कुनिया खातून ने ही अपनी बेटी को 50 हजार रुपये में बेच दिया था।मामला रविवार की रात सामने आया जिसकी जानकारी लड़की की मां कुनिया खातून ने खुद रानीगंज थाने में दी कि उसकी बेटी बाजार से गायब हो गई है.Araria News
Read also- तबाही की दस्तक दे रहा क्लाइमेट चेंज, पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूमने की बदल रही स्पीड !
एसपी ने तुरंत एसडीपीओ रामपुकार सिंह की अगुवाई में टीम का गठन किया, जिसमें रानीगंज पुलिस स्टेशन और डीआईयू के अधिकारी शामिल थे। पुलिस ने तेजी से जांच कर लड़की को कुछ ही देर बाद बचा लिया।इस पूरे ऑपरेशन के दौरान दो मानव तस्करों को उनकी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया गया।
Read also – Weather : दिल्ली, गुजरात समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी
जहाना खातून के साथ मधेपुरा से मो शहरुल उर्फ सोनू और मुंबई से शाह मजार को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ के दौरान, तस्करों ने बताया कि वे वेश्यावृत्ति सहित संगठित तस्करी में कम उम्र की लड़कियों की खरीद-फरोख्त करते हैं।