Assembly Elections 2024: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार 16 अगस्त को ऐलान किया कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन फेज में होंगे। जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।
Read Also: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान…1 अक्टूबर को होगा मतदान तो 4 को आएंगे नतीजे
बता दें, 2014 के बाद जम्मू कश्मीर में ये पहला विधानसभा चुनाव होगा। जम्मू -कश्मीर की विधानसभा को राज्यपाल ने 21 नवंबर 2018 को भंग कर दिया था। 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के लिए संसद में विधेयक पेश किया था।
Read Also: राज्य मशीनरी की नाकामी! कोलकाता HC ने दिया हलफनामा दायर करने का निर्देश
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर के चुनाव को लेकर एक शायरी भी सुनाई। उन्होंने कहा, ‘लंबी कतारों में छिपी हैं बदलते सूरतेहाल यानी जम्हूरियत की कहानी, रोशन उम्मीदें खुद करेंगी गोया अपनी तकदीरें बयानी। जम्हूरियत के जश्न में आपकी शिरकत, दुनिया देखेगी नापाक इरादों के शिकस्त की कहानी।’
