Asteroid News: अंतरिक्ष से धरती की ओर आ रही बड़ी आफत ,अलर्ट हुआ NASA

Asteroid News:

Asteroid News: वैज्ञानिकों के द्वारा एस्टेरॉयड को पृथ्वी के लिए हमेशा खतरा माना गया है। अगर धरती से एस्टेरॉयड टकराता है, तब भारी तबाही मच सकती  है। बताया जाता है कि एक बार पृथ्वी से एस्टेरॉयड की भयंकर टक्कर हो गई थी, जिसके बाद डायनासोर की प्रजाति दुनिया से विलुप्त हो गई थी।कई बार पृथ्वी के पास से एस्टेरॉयड के गुजरने की खबर सुर्खियों में बनी रहती है। हाल में नासा ने एक विशाल एस्टेरॉयड को लेकर अलर्ट जारी किया है। आइए जानते है

Read also-कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानिए कौन से रास्‍ते से जा सकेंगे आप

25 जुलाई को धरती के पास से गुजरेगा एस्टेरॉयड  – सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज  की रिपोर्ट के अनुसार यह एस्टेरॉयड 28,946 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। जब यह एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से गुजरेगा तब इसकी दूरी 71 लाख किमी होगी।नासा के अनुसार यह एस्टेरॉयड 25 जुलाई को पृथ्वी के सबसे पास से गुजरेगा। बता दें कि अगर ये  एस्टेरॉयड अपने मार्ग से भटकता है या  पृथ्वी से टकरा जाता तो भयंकर तबाही आ सकती है।

 NASA ने जारी किया अलर्ट – अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने विशाल एस्टेरॉयड को लेकर अलर्ट जारी किया। नासा के अनुसार धरती के पास से गुजरने के बाद यह पृथ्वी के लिए खतरा नहीं है।इससे डरने की जरुरत नहीं है। इस घटनाक्रम पर अंतरिक्ष एजेंसी एस्टेरॉयड  ट्रैजेक्टरी पैनी नजर बनाए हुए है। यही कारण है कि नासा ने इस एस्टेरॉयड को खतरनाक की श्रेणी में नहीं रखा है। हमारे ग्रह की ओर इतने बड़े एस्टेरॉयड की उपस्थिति धरती के करीब की वस्तुओं को लेकर चिंता बढ़ा देती है। नासा के अनुसार इस एस्टेरॉयड का आकार  2011 MW1 है जो 380 फुट है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *