दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में दो नये मंत्रियों ने शपथ ले ली है। दिल्ली के उप–राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ग्रेटर कैलाश से एमएलए सौरभ भारद्वाज और कालका जी से एमएलए आतिशी मार्लिना को मंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में सीएम अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित रहे।
मंत्री पद की शपथ के बाद ही विभागों का बटवारा भी कर दिया गया है। सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य मंत्रालय, शहरी विकास, उद्योग और जल मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है। वहीं आतिशी को शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा और पर्यटन मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है।
Read Also – राष्ट्रीय जाट महाधिवेशन में फिर से उठेगा आरक्षण का मुद्दा, 19 को पंचकूला में जुटेंगे देशभर के जाट
दिल्ली के मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ महीने से दिल्ली के कई विभागों के काम में बाधा आ रही है, लेकिन अब उसे गति मिलेगी। हमने जो दिल्ली की जनता से वायदा किया है उसे पूरा करेंगे।
आतिशी ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को गलत तरीके से जेल में डाला गया है, लेकिन जिस तरह से राम को वनवास हुआ था तो उनके भाई भरत ने उनकी खड़ाउ रखकर शासन चलाया था। उसी तरह हम भी उनके वापस आने तक उनकी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
इन दोनों मंत्रियों की शपथ और विभागों के बटवारे के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोनों मंत्री विभागों का काम पूरी जिम्मेदारी से संभालेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

