दिल्ली शराब घोटाला: ED ने मनीष सिसोदिया को किया अरेस्ट

Manish sisodia arrest, दिल्ली शराब घोटाला: ED ने मनीष सिसोदिया को किया ....

दिल्‍ली की नई आबकारी नीति के कथित घोटाले के मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया को ईडी ने आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मनीष सिसोदिया से तिहाड़ जेल में ईडी आज सुबह से पूछताछ कर रही थी। हालांकि आज मनीष सिसोदिया से तिहाड़ जेल में दूसरी बार पूछताछ हुई। इसके पहले 7 मार्च को भी मनीष सिसोदिया से ईडी ने तिहाड़ जेल के अंदर पूछताछ की थी।

गौरतलब है कि ईडी ने मनीष सिसोदिया से तिहाड़ में पूछताछ के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी, कोर्ट ने तीन दिन पूछताछ की इजाजत दी थी। लेकिन दूसरे दिन की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। अब सवाल ये है कि कल मनीष सिसोदिया को जमानत मिलेगी कि नही। क्‍योंकि मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई है। हालांकि ईडी अब मनीष सिसोदिया को कल राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश करेगी।

ईडी ने मनीष सिसोदिया से तिहाड़ जेल में करीब 8 घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। ईडी की टीम मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ करने के लिए आज दूसरी बार तिहाड़ जेल पहुंची थी।  ईडी ने मनीष सिसोदिया से 15 दिन के भीतर तीन बार पूछताछ करने की इजाज़त कोर्ट से लिया था।
आबकारी नीति से जुड़े भ्र्ष्टाचार के मामले में दिल्ली के  पूव उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद थे। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को बीती 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। दिल्ली की अदालत ने 6 मार्च को मनीष सिसोदिया को  20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा था।  ईडी ने 6 मार्च को ही मनीष सिसोदिया से जेल में पूछताछ करने के लिए कोर्ट से इजाज़त मांगी थी। मनीष सिसोदिया ने 28 फरवरी को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तुरंत सिसोदिया का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया था। ईडी अब कल मनीष सिसोदिया को राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत पर कल को सुनवाई भी होनी है।

 

UPDATING LIVE…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *