(अजय पाल)-मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है ।हाल में मणिपुर में गुरुवार को भीड़ ने राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के खाली आवास पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि घर में कोई नहीं रहता है। पुलिस ने बताया कि भीड़ ने सीएम के परिवार के खाली घर पर हमला करने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने भीड़ को रोक लिया। पुलिस ने बताया कि भीड़ को आवासा से सौ मीटर पहले ही रोक दिया गया।
Read also-29 सितंबर से शुरु होगा Jio Cinema Film Festival, 20 दिन तक रोज देखिए नई फिल्म होंगी रिलीज
बता दे कि इंफाल पूर्व के हिंगिंग इलाके में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए थे।मणिपुर में दो छात्रों की हत्या को लेकर आक्रोशित भीड़ ने देर शाम मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पैतृक आवास पर हमला करने की कोशिश की. हालांकि सुरक्षाबलों ने इसे पूरी तरह से विफल कर दिया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि भीड़ ने सीएम बीरेन सिंह के जिस पैतृक आवास पर हमला करने की कोशिश की है, उसमें वो रहते नहीं हैं. सीएम अपने परिवार के साथ अब आधिकारिक आवास में रहते हैं। पुलिस ने बताया कि भीड़ को आवासा से सौ मीटर पहले ही रोक दिया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

