(रवि विदानी ) : महासमुंद जिले के सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद की इन दिनों एक ऑडियो शोसल मीडिया में जमकर वॉयरल हो रहा है, जिसको लेकर महासमुंद जिले में राजनीति गरमाई हुई है। वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं। वायरल ऑडियो में दो लोगों के बीच बातचीत हो रही है जिसमें एक आवाज स्थानीय विधायक किस्मत लाल नंद की है, तो दूसरी ओर की आवाज सरायपाली ब्लॉक के ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शाला विकास समिति केना के अध्यक्ष परमानन्द नायक की है, और इस ऑडियो में स्थानीय विधायक स्कूल भवन के उद्घाटन में विधायक को विशिष्ट अतिथि बनाए जाने से नाराज हैं और जमकर अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं । जिसमें सराईपाली नगर पालिका के सभापति हरदीप सिंह रैना, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया का नाम स्पष्ट लिया जा रहा है।
बता दें कि यह भी संभावना जताई जा रही है कि आगामी दिनों मुख्यमंत्री कार्यक्रम में कार्यकर्ता इस ऑडियो को लेकर मुख्यमंत्री के पास शिकायत कर सकते हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद कई कांग्रेसी कार्यकर्ता भी विधायक से दूरी बना लिए हैं। अब देखना यह होगा कि इस ऑडियो का असर सरायपाली में कब तक रहेगा। फिलहाल, दबी जुबान से कार्यकर्ता अमर्यादित भाषा का उपयोग करने की निंदा भी कर रहे हैं। इस संबंध में ऑडियो की सत्यता जानने के लिए सरायपाली विधानसभा के विधायक किस्मत लाल नंद से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
Read Also-रोजगार मेले में देश के युवाओं को पीएम की बड़ी सौगात
हम आपको बता दें कि ऑडियो में जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है क्या इस तरह की भाषा का प्रयोग एक जन प्रतिनिधि को करना चाहिए। विधायक के ऑडियो वायरल होने पर साजिश की बू भी आ रही है। विगत दिनों हुई कृषि शाख सहकारी समितियों में अध्यक्ष पद की नियुक्ति को माना जा रहा है। जब से कृषि शाख सहकारी समितियों में अध्यक्ष पद की नियुक्ति सराईपाली विधानसभा में हुई है, तब से कार्यकर्ताओं में नाराजगी और इस्तीफा का दौर चल रहा है और सराईपाली विधायक किस्मत लाल नंद से पार्टी के लोग नाराज चल रहे हैं और सराईपाली ब्लॉक में कांग्रेस पार्टी दो गुटों में बट गई है ।अगर ऐसा ही कांग्रेस पार्टी के भीतर चलता रहा तो इसकी भरपाई आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में चुकाना पड़ सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
