( सत्यम कुशवाह ), अयोध्या: देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी के साथ जारी है। राम भक्तों की वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद 22 जनवरी 2024 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 23 जनवरी 2024 से श्रद्धालु अपने आराध्य प्रभु रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
आपको बता दें, बड़े ही लंबे संघर्ष और कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद आए सुप्रीम कोर्ट के सबसे बड़े फैसले का अनुकरण करते हुए अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। अवध में बन रहा रामलला का ये मंदिर इसलिए भी काफी चर्चाओं में रहा है क्योंकि ये मुद्दा देश की जनता से लेकर देश की राजनीति में विवादों का केंद्र बना रहा है। देश में इस मुद्दे पर जमकर सियासत भी हुई है, तो वहीं राम मंदिर निर्माण के लिए चले आंदोलन में कई राम भक्तों ने अपने प्राणों की आहूति भी दी है। पूरे विश्व में राम मंदिर निर्माण की गूंज है और हर दीपावली पर हो रहे भव्य दीपोत्सव ने इसकी भव्यता की चर्चाओं को विश्व भर में रोशनी की तरह फैला दिया है। राम मंदिर निर्माण पूर्ण होने और उद्घाटन के बाद श्रद्धालुओं के लिए इसके कपाट खुलते ही रामलला का ये मंदिर विश्व में पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरने के पूरे आसार हैं।
Read Also: विश्वकप फाइनल में टीम इंडिया का उत्साह बढ़ा रही हूं- कैटरीना कैफ
राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अहम जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को करेंगे, इस कार्यक्रम को श्रद्धालु देश के सभी मंदिरों में लाइव देख सकेंगे। 22 जनवरी को जिन लोगों को मंदिर में दर्शन की अनुमति दी जाएगी उनकी सूची बना ली गई है। राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था। मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में राम मंदिर 23 जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

