Ayodhya: सावन महीने में एक ओर जहां श्रद्धा और भक्ति की अलख जगाती कांवड़ यात्रा देखने को मिल रही है वहीं राम मंदिर परिसर में पहली बार 29 जुलाई से रामलला हिंडोला झूले में विराजमान होंगे। सावन झूला मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को पावन नगरी अयोध्या स्थित राम दरबार में यह भव्य-दिव्य नजारा देखने को मिलेगा। हिंडोला झूला सोने और चाँदी से बना होता है।
Read Also: वाराणसी में उफान पर वरुणा नदी, किनारे रहने वाले लोग सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर
राम मंदिर परिसर में पहली बार सोने-चांदी के ‘हिंडोला’ पर विराजेंगे रामलला
आपको बता दें, सावन झूला मेला अयोध्या की पुरातन परंपरा है। सदियों से यह अयोध्या में बेहद खास रहा है और सभी मंदिर और मठ इसे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। मगर इस बार ये और भी खास होने वाला है, क्योंकि राम मंदिर परिसर में पहली बार 29 जुलाई से रामलला सोने और चांदी से निर्मित ‘हिंडोला’ झूला में विराजमान होंगे। इस दौरान रामलला के दिव्य दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की पूरी संभावना है जिसके मद्देनजर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं।
अयोध्या के राम मंदिर परिसर में 29 जुलाई से रामलला पहली बार सोने-चांदी के हिंडोला झूले पर विराजमान होंगे। इसमें रामलला के राजाराम स्वरूप के साथ माता सीता भी शामिल होंगी। यह आयोजन 13 दिनों तक चलेगा और 9 अगस्त को सावन माह की समाप्ति के साथ 10 अगस्त को कार्यक्रम संपन्न होगा। राम मंदिर ट्रस्ट इस आयोजन के लिए भव्य तैयारियां करने में जुटा है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु यहां भगवान रामलला के मनोहर दर्शन करेंगे। इस दौरान अयोध्या के समस्त मंदिरों में झूलनोत्सव की धूम देखने को मिलेगी।
Read Also: PM मोदी बिहार और बंगाल दौरे पर आज कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात
इस दौरान 10 करोड़ के सोने-चांदी से निर्मित हिंडोला झूले का आनंद लेते प्रभु रामलला को भजनों के साथ कजरी और सावन के गीत सुनाए जाएंगे। इसके साथ ही हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा और उनके भोजन प्रसाद की व्यवस्था मणि पर्वत पर की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
