बजरंग पूनिया ने टोक्यो में दिलाया भारत को छठा पदक, जीत गए कांस्य पदक

टोक्यो: भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलिंपिक खेलों के पुरुषों के फ्री स्टाइल 65 किलो वर्ग कुश्ती स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया।

उन्होंने कजाखस्तान के डाउलेट नियाजबेकोव को 8-0 से एकतरफा हराया। इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 6 हो गई है, जो लंदन ओलिंपिक-2012 के कराबर है।

टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल से चूकने के बाद भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया फ्री स्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग में आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेल रहे हैं।

उनका सामना कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव से है। क्वार्टर फाइनल में शानदार शुरुआत करने के बाद बजरंग सेमीफाइनल मुकाबला हार गए थे।

रिकॉर्ड की बात करें तो बजरंग पूनिया पिछले दस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में पदक जीतने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने छह स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य जीता।

अपने दमखम के आधार पर जीतने वाले बजरंग के लिए ‘लेग डिफेंस’ समस्या रहा है। लेकिन, उन्होंने इस पर मेहनत की है।

जिसका परिणाम आज यहां पर क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में देखने को मिला हैं। विदेशी कोच के साथ बजरंग ने विशेष पर लेग डिफेंस और स्टेमिना पर काम किया है।

ALSO READ हरियाणा की 9 हॉकी खिलाड़ियों को बड़ा ईनाम, खट्टर सरकार देगी 50-50 लाख

बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल के क्वार्टर फाइनल में इरान के मोर्तेजा चेका को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। इसके आधार पर ही उन्हें कांस्य पदक के मुकाबले में स्थान मिला है।

बता दें, झज्जर के गांव खुड्डन निवासी बजरंग का परिवार करीब सात साल पहले सोनीपत चला गया था, ताकि बजरंग बेहतर तरीके से अभ्यास कर सकें। वहां पर जाने के बाद उन्हें अपने गुरु योगेश्वर दत्त का भी आशीर्वाद मिला।

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा भारवर्ग में कुछ ही देर बाद कांस्य पदक के लिए मैदान में उतरेंगे। उनका मुकाबला भारतीय समय अनुसार तीन बजकर 55 मिनट पर शुरू होगा।

ALSO READ कांस्य पदक से चूके Deepak Punia, नाज़ेम मायलेस ने 4-2 से हराया

वह कांस्य पदक मैच के लिए कजाकस्तान के पहलवान एवं तीसरे वरीय नियाजबेकोव दौलत से भिड़ेंगे। आपको बता दें, बजरंग ने 65 किग्रा भार वर्ग में ईरान के मुर्तजा चेका घियासी को 2-1 से पटखनी देकर कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी।

इससे पहले बजरंग ने किर्गीस्तान के अर्नाजार अकमातालिएव को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की थी। सेमीफाइनल मुकाबले में बजरंग पूनिया को हार का सामना करना पड़ा था।

उन्हें अजरबैजान के पहलवान अलीयेव हाजी ने 12-5 से हराया था। रियो ओलंपिक के कांस्य विजेता अजरबैजान के अलीयेव ने लगातार बजरंग के पैरों पर हमला किया।

उन्होंने दो बार खुद को उस स्थिति में पहुंचा दिया जहां से वह आसानी से दो अंक हासिल करने में सफल रहे। पहले पीरियड के बाद 1-4 से पीछे चल रहे बजरंग ने दूसरे पीरियड मे वापसी के लिए आक्रामक रूख अपनाया लेकिन एलीव ने बड़ी चतुराई ने उनकी चाल को नाकाम करते हुए 8-1 की बढ़त हासिल कर ली।

आखिरी क्षणों में बजरंग ने वापसी की लेकिन उन्हें मैच जीतने के लिए ज्यादा अंकों वाली पकड़ की जरूरत थी। मुकाबले के आखिरी 30 सेकंड में उन्होंने अपना हमला तेज किया लेकिन अलीव ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। हार सुनिश्चित होने के बाद बजरंग मैट पर गिर गए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *