(अजय पाल)Ayodhya New Airport: अयोध्या से बड़ी खबर सामने आई बता दें कि अयोध्या के नये एयरपोर्ट को अब महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा । इससे पहले 27 दिसंबर को अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया था। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह में रामलला के दर्शन और पूजा कर सकेंगे।
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेंगे पीएम – राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी । प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी व सीएम योगी शामिल होंगे । इसके अलावा राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में विपक्ष के नेता समेत तमाम बॉलीवुड हस्तिया शामिल होगी। राम मंदिर विश्व में भव्य व अलौकिक बनाया जा रहा है।
Read also-नागपुर में “हैं तैयार हम” महारैली कर कांग्रेस ने किया लोकसभा चुनाव का शंखनाद
श्रीराम की तर्ज पर बना है एयरपोर्ट – आपको बता दें कि एयरपोर्ट को श्रीराम की तर्ज पर बनाया गया है. इसमें बिल्डिंग का आगे का हिस्सा राम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाता है पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा करेगे। इस दौरान पीएम मोदी रेलवे व हवाई अड्डे का भी उद्घाटन करेगे । अयोध्या हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन विभिन्न सुविधाओं से लैस है इसमें इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग, वर्षा जल संचयन, फव्वारे के साथ भूनिर्माण, जल उपचार संयंत्र, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सौर ऊर्जा संयंत्र शामिल हैं.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

