दिल्लीवालों पर प्रदूषण, सर्दी और कोहरे का ट्रिपल अटैक, पहाड़ों पर बर्फबारी और बढ़ाएगी ठंड

दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड सितम ढाने में लग गई है, वहीं हर तरफ घना कोहरा देखने को मिल रहा है। दिल्ली में बढ़ते कोहरे को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है, वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद राजधानी में सर्दी और बढ़ने की आशंका जताई गई है। वहीं प्रदूषण का स्तर भी दिल्ली के कई इलाकों में बेहद खराब स्थिति में बना हुआ है। इस तरह से दिल्ली वासियों पर प्रदूषण के साथ सर्दी और कोहरे का ये ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है।

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है जिसके बाद सर्दी का सितम दिल्ली-एनसीआर में और भी बढ़ने वाला है। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में गिरावट का संकेत दिया है। पारे में गिरावट के साथ ही पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं दिल्ली में भी सिहरन पैदा करने लगी हैं। वहीं दिल्ली का न्यूनतम तापमान आज 7 डिग्री सेल्सियस के करीब और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज हुआ है। सर्दी और कोहरे के सितम ने वाहनों का रफ्तार पर लगाम सी लगा दी है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है और लोग परेशान हो रहे हैं।

Read Also:  Ayodhya New Airport: महर्षि वाल्मीकि के नाम से जाना जाएगा Ayodhya का एयरपोर्ट, बदल गया नाम

हवा की गति धीमी होने की वजह से आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ने की आशंका जताई गई है। वहीं सुबह के वक्त दिल्ली का औसतन AQI लेवल सीपीसीबी के मुताबिक 356 दर्ज किया गया। दिल्ली के इलाकों की बात करें तो लगभग सभी इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर दर्ज किया गया। जिसमें शादीपुर का AQI लेवल 374, द्वारिका का 353, आईटीओ का 405, मंदिर मार्ग का 377, आरके पुरम का 390, पंजाबी बाग का 405, नोर्थ कैंपस का 370, वजीरपुर का 406, और आनंद विहार का 431 दर्ज किया गया। दिल्ली के लोगों की मानें तो प्रदूषण से दिल्ली में सफर करना मुश्किल हो गया है।

गौरतलब है, 0-50 के बीच हवा की गुणवत्ता बेहतर मानी जाती है। 51 से 100 के बीच संतोषजनक माना जाता है, 101-200 के बीच मध्यम श्रेणी में वायु गुणवत्ता, 201-300 के बीच प्रदूषण का स्तर खराब, जबकि 301-400 के बीच प्रदूषण का स्तर बेहद खराब माना जाता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *