Zafaryab Jilani passed away: बाबरी मस्जिद मामले में वकील रहे लखनऊ के मशहूर वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का बुधवार दोपहर करीब 12 बजे निधन हो गया। उनका पिछले तीन साल से लकनऊ के वेदांता अस्पताल और निशात अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिलानी ने निशात हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बेटे नजफ जिलानी ने उनके निधन की पुष्टी की। जफरयाब जिलानी ऑल मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव थे। वह बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष भी रहे। साथ ही उत्तर प्रदेश के एडवोकेट जनरल के तौर पर भी काम किया था।
बीपी फ्लक्चुएट होनो से निधन
नजफ जिलानी ने बताया कि अचानक उनका ब्लड प्रेसर फ्लक्चुएट होने लगा, जिस वजह से उनका निधन हो गया। नजफ ने बताया कि वह आईसीयू वॉर्ड में डॉक्टर मनु सेठ की निगरानी में थे। उनको यूरीन की भी समस्या थी। नजफ ने बताया कि उनको यूरिन इंफेक्शन के अलावा उनके पिता को 2021 में ब्रेन हेमरेज हो गया था। उसका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में डॉ. शंकर के सुपरविजन में इलाज चल रहा था लेकिन पिछले कुच दिनों से उनकी तबीयत काफी नासाज थी।
आज रात होंगे सुपर्दे खाक
नजफ ने बताया कि लकनऊ के ऐशबाग कब्रिस्तान में रात 9 बजे उनके पिता को सुपुर्दे खाक किया जाएगा। इससे पहले लखनऊ के नदवा में रात करीब 8: 45 नमाज अदा की जाएगी।
Read also –मेटा इंडिया से इस अधिकारी ने दिया इस्तीफा, एक साल में कई रिजाइन, जानिए क्या है वजह?
दो साल पहले भी हुआ था ब्रेन हैमरेज
मई 2021 में जफरयाब जिलानी इस्लामिया कॉलेज के ऑफिस में काम कर रहे थे,इसी दौरान वह यूरिन पास करने के लिए उठे तो बारिश की वजह से अचानक फिसल कर सीढ़ियों से गिर पड़े। इससे उनके सिर में गहरी चोटें आ गई। उन्हें आनन फानन में सर्वोदय नगर में डॉ. को दिखाया था। सिर की जांच कराई गई तो पता चला की खून का थक्का जम गया है।
Zafaryab Jilani passed away
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
