दिल्ली में विवेक विहार इलाके में स्थित बेबी केयर अस्पताल में हुए अग्निकांड मामले में सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार हुए दो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने दोनों ही आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस अग्निकांड में 7 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी।
Read Also: Delhi Weather: प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, तापमान 45 डिग्री के पार
आपको बता दें, विवेक विहार में न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में लगी आग में 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी। इस अग्निकांड मामले में अस्पताल के मालिक नवीन किची और ऑन ड्यूटी डॉक्टर आकाश को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनको सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए 30 मई तक उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
Read Also: Stock Market: पहली बार 76 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
दरअसल, इस मामले में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि जिस अस्पताल में आग लगी थी, वहां ग्राउंड फ्लोर पर ऑक्सीजन सिलेंडर का रिफिलिंग सेंटर अवैध तौर पर चलाया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि इसकी शिकायत वह कई बार प्रशासन से कर चुके थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। फिलहाल आग लगने की मुख्य वजह का पता लगाया जा रहा है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश के बाद दिल्ली के डिवीजनल कमिश्नर और राजस्व विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अश्विनी कुमार ने इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं सोमवार को फॉरेंसिक टीम ने भी विवेक विहार के अस्पताल का निरीक्षण किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter