Badshah FIR Punjab: रैपर बादशाह हर दिन सुर्खियों में रहते है. कभी अपने फैशन को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर आए दिन चर्चाओं में रहते हैं लेकिन इस वह अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में हैं.उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ पंजाब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उनके लेटेस्ट गाने वेलवेट फ्लो में ईसाई धर्म के बारे में आपत्तिजनक बातें कही गई हैं. मामला पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला शहर में दर्ज किया गया था.Badshah FIR Punjab
Read also- GST Collection ने तोड़ा रिकॉर्ड, अप्रैल में पहली बार ₹2.37 लाख करोड़ के पार
आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने रैपर बादशाह के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि सिंगर के नए गाने ने ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।पुलिस ने बुधवार को बताया कि ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी का प्रतिनिधित्व करने वाले इमैनुअल मसीह की शिकायत के बाद बटाला में मामला दर्ज किया गया है।
Read also- अप्रैल में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 84,170 इकाई पर पहुंची
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बादशाह ने अपने नए गाने ‘वेलवेट फ्लो’ में ‘चर्च’ और ‘बाइबल’ शब्दों का आपत्तिजनक तरीके से इस्तेमाल किया है।स्टेशन हाउस ऑफिसर गुरविंदर सिंह ने कहा कि ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में बादशाह के खिलाफ मंगलवार को किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई।पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला में भी मंगलवार को बादशाह के खिलाफ गाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
