MahindraSales: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि अप्रैल 2025 में कुल ऑटो बिक्री में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और ये 84,170 इकाई पर पहुंच गई है।यात्री वाहन सेगमेंट को लेकर कंपनी ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में उसके वाहनों की बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 52,330 इकाई हो गई...Mahindra Sales
Read also- SC ने पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार किया
जबकि एक साल पहले इसी अवधि में ये 41,008 इकाई थी, जो 28 प्रतिशत ज्यादा है।कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया कि वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 22,989 इकाई रही।कृषि उपकरण क्षेत्र (एफईएस) को लेकर कंपनी ने कहा कि अप्रैल 2025 के दौरान उसकी कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू और निर्यात) आठ प्रतिशत बढ़कर 40,054 इकाई हो गई
Read also-GST Collection ने तोड़ा रिकॉर्ड, अप्रैल में पहली बार ₹2.37 लाख करोड़ के पार
एक साल पहले इसी महीने में ये 37,039 इकाई थी।घरेलू बाजार में ट्रैक्टर की बिक्री पिछले महीने आठ प्रतिशत बढ़कर 38,516 इकाई हो गई, जबकि अप्रैल 2024 में ये 35,805 इकाई थी।अप्रैल 2024 में कंपनी का निर्यात 1,234 इकाई था, जो 25 फीसदी बढ़कर 1,538 इकाई हो गया है।