(योगेंद्र सैनी): बहादुरगढ़ में भवन निर्माण सामग्री के एक स्टॉक पर काम करने वाले ट्रक परिचालक की रहस्यमय हालत में मौत हो गई। जिस गाड़ी में वह चालक के साथ राजस्थान से रोड़ी लाने के लिए गया था। उसी गाड़ी के अंदर रोड़ियों में उसका शव दबकर आया। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बहादुरगढ़ के बालोर में गाड़ी को खाली करते समय ट्रक परिचालक का शव रोड़ियों से निकला। जानकारी मिलने पर थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्राथमिक जानकारी जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया है। परिचालक की हत्या हुई है या वह हादसे का शिकार हुआ है। हालांकि इस मामले में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है। मृतक के शरीर पर बाहरी चोट का कोई निशान नहीं मिला है।
मृतक की पहचान राजस्थान के सीकर जिले के नानकवास के रहने वाले रामकुमार (48) के तौर पर हुई है। वह बालोर गांव के पास बिल्डर एंड डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के ट्रॉला पर परिचालक का काम करता था। वह ट्रॉले के साथ गया था। राजस्थान के झुंझनू से ट्रॅाले में रोड़ी भरकर आई थी। जब ट्रॉले को खाली किया जा रहा था तो रोड़ियों के अंदर रामकुमार का शव मिला। यह देख सभी हैरान हो गए।
Read also:रंगदारी के लिए माँ ने अपनी ही बेटी और उसकी दोस्त का कराया किडनैप
परिचालक रामकुमार किन हालात में रोड़ियों में दबा इसकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ट्रॉले पर यहां से दो लोग ही गए थे। बाद में धारूहेड़ा से दो और सवार हो गए। परिचालक रामकुमार किन हालातों में भवन निर्माण सामग्री में दबा इसकी जांच की जा रही है। गाड़ी चालक और अन्य व्यक्तियों से इस संबंध में पूछताछ कर जानकारी भी जुटाई जा रही है पुलिस की टीमें हर एंगल से जांच में जुटी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

