Karnataka: विजयपुरा में बोरवेल में गिरा दो साल का बच्चा, बचाव अभियान जारी

Karnataka: Two year old child falls into borewell in Vijayapura, rescue operation underway, accident,karnataka, vijayapura, totaltv news in hindi

Karnataka: कर्नाटक (Karnataka) के विजयपुरा जिले के इंदी तालुका के लाचयान गांव में बुधवार शाम दो साल का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया। पुलिस ने ये जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बच्चा 16 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया और उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।

Read Also: Panjab: अबकी बार 400 पार सिर्फ एक ‘जुमला’ है, बीजेपी 200 सीटें भी नहीं जीत पाएगी-हरपाल सिंह चीमा

कब हुआ हादसा ?

पुलिस के मुताबिक, बच्चा उस समय बोरवेल में गिर गया जब वे अपने घर के पास खेलने के लिए निकला था। मामला तब सामने आया जब किसी ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी और तुरंत परिवार को इसके बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल, राजस्व अधिकारी, तालुक पंचायत के सदस्य और अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

Read Also: Visakhapatnam: रिकी पोंटिंग टीम की लापरवाही से हुए निराश, कहा कमियों को जल्द सुधारने की जरूरत है…

बचाव अभियान जारी

बच्चे को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल बच्चे की आवाज सुनाई नहीं दे रही है लेकिन बोरवेल के अंदर कुछ हलचल देखी गई है। उन्होंने कहा कि हमने उसे ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए पाइप गिराए हैं। बचाव अभियान पूरे जोरों पर चल रहा है। बच्चे को बचाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *