Bahraich Leopard Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार-सोमवार की रात को वन विभाग की टीम एक आदमखोर तेंदुए को पकड़ने में कामयाब रही।कतर्नियाघाट क्षेत्र के धर्मपुर बोझा गांव में ये तेंदुआ पकड़ा गया।तेंदुए ने 40 साल के एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया था जिससे उनकी मौत हो गई।
देर रात पकड़ा गया तेंदुआ- वन विभाग ने इस घटना के बाद से ही तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था।प्रभागीय वन अधिकारी बी शिवशंकर ने कहा, “हमने रात करीब साढ़े नौ बजे जाल बिछाया और देर रात करीब ढाई बजे तेंदुआ उसमें घुस गया। उसे सुरक्षित जगह पर ले जाया गया।”अधिकारियों ने यह भी बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और वे ही तय करेंगे कि तेंदुए को कहां भेजा जाएगा.
Read also- हरियाणा चुनाव में कांग्रेस पर खूब बरसे योगी आदित्यनाथ, जनता से की ये अपील
बी. शिवशंकर, डीएफओ, कर्तनियाघाट: जैसे ही हमने पिंजरा लगाया रात साढ़े नौ बजे के आसपास और वो ढाई बजे पिंजरे में कैद भी हो गया और उसे तत्काल वहां से उठाकर एक सुरक्षित जगह पर उसको लाया गया। तेंदुआ जो पकड़ में आ गया उसकी हमने इंफोर्मेशन तो उच्चाधिकारियों को दे दिया है और जैसे वहां से निर्देश आएगा उसका अनुपालन हम करेंगे।”
Read also- हरियाणा में राहुल गांधी-प्रियंका गांधी ने किया विजय संकल्प यात्रा का आगाज
बीते 10 दिनों में तेंदुए के हमले में छह इंसानों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हुए हैं। तेंदुए के लगातार हमले से इलाके के लोगों दहशत फैल गई है। हालांकि शनिवार देर रात गोगुंदा के वन एरिया में एक पैंथर पकड़ा गया। तेंदुओं के हमलों को देखते हुए कई जगह पिंजड़े भी लगाए गए हैं जिसमें अब तक चार तेंदुए पकड़े जा चुके हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
