कहां-कहां जुड़े हैं बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तार? पुलिस ने किया एक और शख्स को गिरफ्तार

Baba Siddiqui: Where are the threads of Baba Siddiqui murder case connected? Police arrested another person, Baba Siddiqui Murder, Bahraich, UP News, Baba Siddiqui Murder case, UP news, mumbai police, Dubai police arrest two accused from Bahraich, Bahraich, Baba Siddiqui Murder Case, Two accused arrested in Baba Siddiqui Murder Case, arrested from Bahraich, in custody Two accused taken, UP News, Mumbai Police raided, #BabaSiddiqui, #JusticeForBabaSiddiqui, #murdermysterydinner, #truecrime, #investigation, #crimescene, #suspects, #motive, #witnesses, #JusticeDelayedIsJusticeDenied, #UPNews, #UPPolice, #bahraich, #MurderCase, #mumbai, #maharashtra, #CrimeNews, #policeman-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi, political news in hindi, crime news in hindi

Bahraich to Mumbai: मुंबई पुलिस ने एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार यानी की आज 15 अक्टूबर को इस बात की जानकारी दी।

बहराइच से जुडा है मुंबई का तार 

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपित की पहचान हरीशकुमार बालकराम (23) के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है और वो शूटर को पैसा और अन्य साजो सामान की मदद मुहैया कराने में शामिल था। उन्होंने बताया कि बालकराम महाराष्ट्र के पुणे के वारजे इलाके में कबाड़ विक्रेता के रूप में काम करता था। अपराध शाखा की एक टीम ने उसे सोमवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया और मंगलवार सुबह मुंबई ले आई।

बाबा सिद्दीकी के हत्या की साजिश

पुलिस ने पहले कथित शूटर हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23), उत्तर प्रदेश के निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) और ‘सह-साजिशकर्ता’ प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार किया था। बहराइच का रहने वाला एक अन्य संदिग्ध शूटर शिवकुमार गौतम फरार है। अधिकारी ने बताया कि बालकराम, कश्यप, गौतम, प्रवीण लोनकर और उसके भाई शुभम लोनकर के साथ मिलकर तीन बार विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए रची गई साजिश का हिस्सा था।

12 अक्टूबर को लगी थी गोली

मुंबई पुलिस के मुताबिक, एनसीपी के 66 साल के नेता बाबा सिद्दीकी को शनिवार (12 अक्टूबर) रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के ठीक बाहर तीन लोगों ने घेर लिया और गोली मार दी। बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुंबई अपराध शाखा ने शिवकुमार गौतम, आरोपित मोहम्मद जीशान अख्तर और मामले में वांछित अन्य व्यक्तियों को पकड़ने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया है।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

अधिकारियों के अनुसार, अपराध शाखा विभिन्न कोणों से भी जांच कर रही है, जिसमें सुपारी देकर हत्या, व्यापारिक या राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता या झुग्गी पुनर्वास परियोजना को लेकर धमकी का पहलू भी शामिल है। मुंबई के एक प्रमुख मुस्लिम नेता सिद्दीकी को सलमान खान सहित कई बॉलीवुड सितारों का करीबी माना जाता था। संदिग्ध शूटर गौतम बहराइच जिले के गंडारा गांव का रहने वाला है, जहां स्थानीय लोगों और पुलिस ने बताया कि उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। वो पुणे में कबाड़ की दुकान पर काम करने गया था। गौतम ने हाल के महीनों में ऑनलाइन कुछ सामग्री पोस्ट की थी, जिसमें उसने अपने गैंगस्टर होने का दावा किया था।

Read Also: करना होगा सिर्फ ये काम… सरकार देगी किसानों को लाखों का इनाम

इस शख्स ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

प्रवीण लोनकर पर सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले तीन कथित शूटर में से दो से मदद लेने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, प्रवीण लोनकर का भाई शुभम लोनकर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कथित तौर पर जुड़ा हुआ है। उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। अभियोजन पक्ष ने दावा किया है कि शुभम लोनकर और अन्य वांछित आरोपितों ने हत्या की साजिश रची थी और एनसीपी नेता पर हमला करने वाले बंदूकधारियों को हथियार मुहैया कराए थे। पुलिस उस सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता की पड़ताल में जुटी है जिसमें खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताने वाले शख्स ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम अधिकारियों को भी पत्र लिखकर पोस्ट के बारे में ज्यादा जानकारी मांगी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *