Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रवक्ता Surendra Rajput ने लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी पर बोल दी बड़ी बात

LokSabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024:कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने सोमवार को कहा कि जब टीएमसी(TMC) प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को 42 लोकसभा उम्मीदवार उतारे तो कांग्रेस, सीट बंटवारे को लेकर टीएमसी के साथ बातचीत कर ही रही थी। सुरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि “हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। हमारा प्रयास एक साथ चुनाव लड़ने का था। हमारा नेतृत्व तय करेगा कि क्या दोनों दल कोई और समाधानों के जरिए एक साथ लोकसभा चुनाव(Lok Sabha) लड़ सकते हैं। जब ममता बनर्जी ने अपने उम्मीदवार उतारे तो बातचीत चल रही थी। भारत गठबंधन और केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि आगे क्या होगा।

Read also-Ghazipur Bus Accident- गाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा,10 की मौत,कई लोग आग में झूलसे

UP में एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है TMC

हाल में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान दिया कि वे पश्चिम बंगाल में कभी भी डिटेशन कैंप खोलने व NRC (राष्ट्रीय पंजी) लागू नहीं होने नहीं देगी। उन्होंने ऐसा दावा किया बीजेपी(BJP) को हराने  के  लिए TMC पूरे देश का नेतृत्व करेगी। सीएम ममता ने जन गर्जना सभा के दौरान कहा कि हम असम व मेघालय में भी चुनाव लड़ेगें ।उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा सीट पर चुनाव लडने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बातचीत कर रहे है।

Read also-सुप्रीम कोर्ट ने DU के EX प्रोफेसर साईबाबा को रिहा करने के आदेश पर रोक लगाने से किया इनकार

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह ने कही ये बात

“देखिए भारत में लोकतंत्र है। सभी लोगों को चुनाव लड़ने का पूरा अधिकार है। हमारी पूरी कोशिश थी कि हम सभी  मिलकर एक साथ चुनाव लड़ें। अब हमारा केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि क्या किसी समीकरण पर चुनाव लड़ा जा सकता है या कहीं किसी औऱ तरीके से, ममता बनर्जी साहिबा ने अपने कैंडिडेट खड़े कर दिए है।  आगे आने वाले समय में क्या होगा। यह केंद्रीय नेतृत्व और INDIA गठबंधन तय करेगा।

TMC ने यूसुफ पठान को टिकट दिया…

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल  की सभी 42 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की  घोषणा कर दी है। TMC16 मौजूदा सांसदों को फिर से उम्मीदवार बनाया है।और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कृति आजाद जैसे कई नए चेहरों को पार्टी में जगह दी गई है । TMC ने 12 महिलाओं उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है।लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने बहरामपुर सीट से क्रिकेटर यूसुफ पठान(Yusuf Pathan) को अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मैदान में उतारा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *