Bangladesh Violence: बांग्लादेश में सरकार का तख्तापलट होने और PM पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना ढाका छोड़कर भारत चली आईं हैं। उनका विमान दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा है जहां पर उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA) अजीत डोभाल और वायुसेना के अधिकारियों ने रिसीव किया। इसके बाद वहां शेख हसीना और अजीत डोभाल की एक घंटे से ज्यादा देर तक मुलाकात हुई है।
Read Also: Sawan: सावन के सोमवार बेहद खास, भोलेनाथ को जल्द प्रसन्न करने वाले ये उपाय हैं कई समस्याओं का समाधान
आपको बता दें, बांग्लादेश में PM आवास पर धावा बोलने वाले हिंसक प्रदर्शनकारियों से बचकर और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर शेख हसीना भारत भाग आई हैं। उनका विमान दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ है जहां उनकी मुलाकात NSA अजीत डोभाल से हुई है। बांग्लादेश के हालातों पर दोनों के बीच एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई है। इसके मद्देनजर फिलहाल हिंडन एयरबेस पर सुरक्षा और भी सख्त हो गई है। इस बातचीत को लेकर अभी कोई अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि शेख हसीना दिल्ली के बाद लंदन जा सकती हैं।
दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर भी 24 घंटे का अलर्ट जारी है। BSF ने सीमा पर जवानों की संख्या बढ़ाकर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है।
Read Also: सावधान : Cyber ठगी के शिकार होने पर करें ये काम ,वापस मिल जाएगी मेहनत की कमाई
इसके दूसरी ओर बांग्लादेश के हालातों और वहां हिंसक प्रदर्शन को लेकर PM शेख हसीना के इस्तीफे के बाद भारत की सियासत भी गरमा गई है। इस बीच AAP नेता संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए कहा है कि “जो तानाशाही करेगा उसे देश छोड़कर भागना पड़ेगा।” इसके इतर BJP नेता सुवेंदु अधिकारी का भी बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि ” तैयार हो जाइए, एक करोड़ बांग्लादेशी हिंदू पश्चिम बंगाल आ रहे हैं।” वहीं इस बीच पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने नेताओं से अपील करते हुए कहा है कि कोई ऐसा पोस्ट न करें जिससे यहां सांप्रदायकि सौहार्द बिगड़े।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter