बरोदा उपचुनाव की तारीख का ऐलान होते ही डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने उम्मीदवार तय करने को लेकर दिया ये बयान

गुरुग्राम। (रिपोर्ट- गुलशन ग्रोवर) गुरुग्राम दौरे पर आए हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बरोदा उपचुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद दावा किया है कि इस चुनाव में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन उम्मीदवार की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा नाम तय होने के बाद जल्द ही गठबंधन उम्मीदवार मैदान में होगा। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा है।

आपको बता दें, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बरोदा उपचुनाव की तारीख का ऐलान होते ही कहा है कि दोनों पार्टी मिलकर बरोदा उपचुनाव में उम्मीदवार तय करेंगी और जल्द ही दोनों पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बैठक कर उम्मीदवार के नाम पर अंतिम निर्णय लेंगे। वहीं गुरुग्राम पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने ये भी दावा किया है कि पार्टी की तरफ से पहले ही ये साफ कर दिया गया है कि उम्मीदवार गठबंधन का होगा, साथ ही चुनाव प्रचार में दोनों पार्टी के कार्यकर्ता पूरी मेहनत से लगे हुए हैं और मजबूती के साथ ही इस सीट को भी जीतने का काम किया जाएगा।

इसके अलावा किसानों के आंदोलन को लेकर भी डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानों के हित के लिए ये बिल आया है। किसानों को किसी तरह से इससे कोई नुकसान नहीं है। किसानों के हक के लिए इस बिल को लेकर आए हैं। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को कांग्रेस ने भ्रमित किया है हालांकि किसान इससे और मजबूत होगा। किसानों के एक एक दाने को खरीदने के लिए सरकार का वादा है।

इस दौरान विधायकों की नाराजगी पर सवाल पूछते ही दुष्यंत चौटाला भड़क उठे और हमारे संवाददता से ही पूछने लगे कि बताइए कौन सा विधायक नाराज चल रहा है। इस तरह सवाल को टालकर दुष्यंत चौटाला निकल गए। खैर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को यह मालूम ही नहीं है कि उनके विधायक नाराज भी चल रहे हैं। आए दिन जजपा विधायकों की नाराजगी किस कदर होती है यह जजपा विधायकों की बयानबाजी से साफ नजर आती है।

एक तरफ किसानों का आंदोलन और दूसरी तरफ बरोदा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान गठबंधन सरकार के लिए इस उपचुनाव में जीत हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं है। हालांकि अभी तक गठबंधन सरकार की तरफ से उम्मीदवार का नाम तय नहीं हुआ है। जल्द ही बैठक कर नाम तय करने की बात दुष्यंत चौटाला कह रहे हैं, ऐसे में देखना होगा कि इस बार के उपचुनाव में किस पार्टी की जीत हासिल होती है और किसानों के आंदोलन का सत्तारूढ़ पार्टी पर कितना असर डालता है। बता दें, बरोदा उपचुनाव 3 नवंबर को है और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter