Barsana Ki Holi: सीएम योगी शुक्रवार 7 मार्च को मथुरा के दौरे पर रहे जहां पर उन्होंने राधा रानी के गांव बरसाना पहुंचकर पहले लाड़ली जू राधा रानी के दर्शन किए और फिर रंगोत्सव की शुरूआत की और जमकर लड्डूमार होली खेली। फिर श्रद्धालुओं पर फूल भी बरसाए। इस दौरान यहां पहुंचे श्रद्धालु भी काफी उत्साह में दिखे, लेकिन ये उत्साह उस वक्त और दोगुना हो गया जब रंगोत्सव कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि काशी और अयोध्या के कायाकल्प के बाद अब मथुरा और ब्रज भूमि के विकास का समय आ गया है।
Read Also: एक होता है खराब तो दूसरा हो जाता है नाराज, कुछ ऐसा है पेट और दिमाग का रिश्ता!
CM योगी ने कहा कि जैसे अयोध्या आज सुंदरतम नगरी बन गई है, हमारा प्रयागराज सभी तीर्थों का राजा बन करके चमकता हुआ दिखाई दे रहा है। देदिप्यमान सूर्य के रूप में पूरी दुनिया को दिखाई दे रहा है। महाकुंभ की सफलता उसका एक उदाहरण है। जैसे काशी की कायाकल्प हुई है, अब तो बारी इसी ब्रज भूमि की है। ब्रज भूमि पर सीएम योगी ने महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन का भी जिक्र किया। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विरासत और विकास की नई परंपरा स्थापित हुई है, जिसकी झलक हमें महाकुंभ के भव्य आयोजन में दिखी। इस दौरान सीएम ने आलोचना करने पर विपक्ष को भी जवाब दिया।
Read Also: नाबालिग से बलात्कार के मामले में आरोपित को 20 साल की सजा
उन्होंने कहा कि महाकुंभ ने तो सारे रिकॉर्ड दुनिया के तोड़ डाले। सनातन धर्म की एकता का ऐसा अद्भुत, अविस्मरणीय, अकल्पनीय समागम दुनिया ने देखा है, जो जितना सनातन धर्म के खिलाफ बोलता था, जितनी अफवाह फैलाता था, जितना तर्कहीन तथ्यों को प्रस्तुत करता था, उतने ही बड़े पैमाने पर सनातन धर्मावलंबियों ने कहा कि तुम्हारे तर्कों का हमारे लिए कोई महत्व नहीं है। सीएम योगी ने होली को एकता का सूत्र बताते हुए कहा कि होली आपसी सद्भाव और दूरियों को मिटाने का त्योहार है। महाकुम्भ ने जहां दुनिया को एकता का संदेश दिया, वहीं होली इस एकता को और बढ़ाती है। साथ ही सीएम योगी ने ब्रजभूमि को ब्रह्मा, विष्णु, महेश का संगम बताया।