Weather update : इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी, 79 मार्ग को किया बंद

Uttarakhand weather, weather alert, heavy rainfall, rainfall, monsoon 2024, monsoon, Dehradun News in Hindi, Latest Dehradun News in Hindi, Dehradun Hindi Samachar, उत्तराखंड मौसम, मौसम, बारिश

 Weather : इस वक्त पूरे देशभर में अपनी पकड़ बनाए हुए है। दिल्ली में आज बारिश की संभावना है। इसके साथ ही गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। वहीं बिहार और  यूपी के कई शहरों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।और साथ ही IMD के अनुसार राज्य के पांच जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के भी आसार हैं। मौसम विभाग (Weather) ने चारधाम जाने वाले यात्रियों एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने की सलाह दी है।

Read also- केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद ने थामा बीजेपी का दामन, छतरपुर विधायक ने भी छोड़ा AAP का साथ

मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार बृहस्पतिवार को देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत जिले में भारी बारिश की संभावना है, जिसके साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। देहरादून में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है।

 

Read also- हरियाणा के नवनियुक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने बीजेपी जेपी नड्डा से की मुलाकात

उत्तराखंड में लोक निर्माण विभाग के बुधवार को 79 मार्ग बंद हो गए। बीते मंगलवार भी 126 मार्ग बंद हो गए थे। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि दोनों दिन में कुल 205 मार्ग बंद हुए, पर राहत की बात यह है कि बुधवार को 84 मार्ग खोल दिए गए हैं। बाकी 121 मार्गों में 5 राज्य मार्ग, 6 मुख्य जिला मार्ग, 4 अन्य जिला मार्ग और 106 ग्रामीण मार्ग हैं। सभी बंद रास्तों को खोलने के लिए राज्य राजमार्गों पर 5 मशीनें, मुख्य जिला मार्गों पर 6 मशीनें और अन्य जिला मार्गों पर 4 मशीनें व ग्रामीण मार्गों पर 87 मशीनें कार्य कर रही हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *