Weather : इस वक्त पूरे देशभर में अपनी पकड़ बनाए हुए है। दिल्ली में आज बारिश की संभावना है। इसके साथ ही गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। वहीं बिहार और यूपी के कई शहरों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।और साथ ही IMD के अनुसार राज्य के पांच जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के भी आसार हैं। मौसम विभाग (Weather) ने चारधाम जाने वाले यात्रियों एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने की सलाह दी है।
Read also- केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद ने थामा बीजेपी का दामन, छतरपुर विधायक ने भी छोड़ा AAP का साथ
मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार बृहस्पतिवार को देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत जिले में भारी बारिश की संभावना है, जिसके साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। देहरादून में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है।