(विजय पचौरी) छत्तीसगढ़ जगदलपुर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बस्तर जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र धरमपुरा कालीपुर रोड में हुये लुटपाट के आपराधिक वारदात को अंजाम देकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने में बस्तर पुलिस को पुनः सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि विगत 21 नवंबर 2022 को धरमपुरा क्षेत्र में प्रार्थी शरद साहा के साथ चार बाईक सवार युवको ने डरा धमका कर, मोबाईल फोन लुटकर फरार हो गये थे। जिस पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया। थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, के नेतृत्व में टीम गठित किया गया।
Read Also – IND vs NZ ODI LIVE: टीम इंडिया ने दिया न्यूजीलैंड को 307 रनों का टारगेट
उक्त टीम के द्वारा मामले के दो आरोपी भूषण कश्यप और सोनू बघेल को पतासाजी कर गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। मामले दो अन्य आरोपी फरार थे। जिसकी पतासाजी टीम लगातार जा रही थी। कि आज दो आरोपी अभय मसीह उर्फ भेंड़ नि0 गांधीनगर वार्ड एवं कुलदीप वासनिक उर्फ चाईना को पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर, पकड़ा गया। जिनसे विस्तृत पुछताछ पर दोनो आरोपियों ने घटना दिनांक को अपने साथी सोनू बघेल और भुषण कश्यप के साथ मिलकर जुर्म करना स्वीकार किये है। जिन्हे विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
