बाटला हॉउस एनकाउंटर के दोषी की फांसी की सज़ा हाई कोर्ट ने क्यों बदली जाने

(अवैस उस्मानी )बाटला हाउस एनकाउंटर मामले दोषी इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी आरिज खान के लिए मौत को दिल्ली हाई कोर्ट ने पलट दिया। दिल्ली हाई कोर्ट जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल की पीठ ने मामले को रेयरेस्ट ऑफ रेयर नहीं मानते हुए इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी आरिज खान की फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा वर्तमान मामले की परिस्थितियाँ इसे दुर्लभतम मामले की श्रेणी में लाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने माना कि मामले में चश्मदीदों की गवाही और अन्य साक्ष्य घटना स्थल पर आरिज़ खान की मौजूदगी और मौके से भागते समय दिल्ली पुलिस पर गोलीबारी के तथ्य को स्थापित करती है। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि दिवंगत इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की मौत के लिए किसी विशेष आरोपी को जिम्मेदार ठहराने के लिए रिकॉर्ड पर कुछ भी नहीं है।

Read also – नितिन गडकरी ने सेतु बंधन योजना के तहत करोड़ रुपए की 7 पुल परियोजनाओं को दी मंजूरी

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि घटना के दौरान देश ने एक प्रतिष्ठित पुलिस अधिकारी को खो दिया, जिसने कर्तव्य के दौरान अपने जीवन का बलिदान दिया, उनके योगदान को राष्ट्र कभी नहीं भूलेगा। दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने लिखित आदेश में कहा कि आरिज़ खान की वहां मौजूदगी की दिल्ली पुलिस को पहले से कोई सूचना नहीं थी, आरिज़ खान मामले में संदिग्ध नहीं था ना ही उसके खिलाफ मामले में जांच चल रही थी। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि बटला हाउस  शूटआउट  की  पहले से कोई योजना नहीं थी। पुलिस ने ख़ुद माना है कि टीम वहाँ संदिग्ध  आतिफ को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। लेकिन पुलिस टीम जैसे ही रेड के लिए वहाँ पहुंची तो उन्हें फायरिंग का सामना करना पड़ा था।

Read also – P20 संसदीय अध्यक्षों का शिखर सम्मेलन शुरू हुआ

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि आरिज़ खान पहले किसी मामले में दोषी नहीं करार दिया गया हैं, उसके खिलाफ मामले अभी लंबित हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने निचली अदालत द्वारा आरिज़ खान पर लगाए गई जुर्माना राशि 11 लाख को कम कर दिया। दिल्ली हाईकोर्ट ने आरिज़ को लेकर एहबास और दूसरी रिपोर्ट के आधार पर कहा कि दोषी की मानसिक दशा, उसका व्यवहार सामान्य है और उसके सुधार की गुजांइश से इंकार नहीं किया जा सकता है। बता दें साकेत कोर्ट ने 15 मार्च 2021 को मामले को रेयर ऑफ दा रेयरेस्ट मानते हुए आरिज खान को मृत्युदंड की सजा सुनाते हुए  उस पर 11 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। बाटला हाउस एनकाउंटर के दौरान दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा शहीद हो गए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *