अडाणी समूह के कोयला व्यापार पर लंदन के अखबार में रिपोर्ट छपी है- सौरभ भारद्वाज

Gautam Adani- आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को नई दिल्ली में कहा कि लंदन के फाइनेंशियल टाइम्स ने अडाणी समूह से जुड़े कोयले के इंपोर्ट को लेकर डेटा के साथ एक रिपोर्ट छापी है।उन्होंने कहा कि उस रिपोर्ट में कहा गया है कि अडाणी समूह की कंपनियां जो कोयला आयात करती हैं वो एक देश से जाता है तब उसकी कीमत कम रहती है लेकिन समुद्र में चलने के बाद उस कोयले की कीमत बढ़ जाती है।

आप  नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि फाइनेंशियल टाइम्स के अंदर जो कि लंदन में छपता है। उसके अंदर एक बहुत बड़ा मामला, देश में कोयले के इंपोर्ट से जुड़ी हुई, बहुत लंबी रिपोर्ट छापी गई है और डेटा के साथ छापी गई है। उसके अंदर जो आरोप लगाए गए हैं वो उसी तरीके के आरोप हैं जो 2014 से 2016 तक काफी चर्चा थीं कि अडाणी साहब की जो कंपनियां हैं जो कोयला इंपोर्ट करती हैं

Read also – बाटला हॉउस एनकाउंटर के दोषी की फांसी की सज़ा हाई कोर्ट ने क्यों बदली जाने

वो लोग कोयला इस तरीके से इंपोर्ट करते हैं- जब कोयला एक देश से चलता है, मान लीजिए इंडोनेशिया से चलता है तो वो एक करोड़ रुपये का होता है और जब वो यहां हिंदुस्तान पहुंचता है तो वो समुद्र में चलने के कारण दो करोड़ का हो जाता है। ये जो बीच का मुनाफा है वो कुछ ऐसी बिचौलिया कंपनियों के पास जा रहा है जो कंपनियां ज्यादातर अडाणी साहब की कंपनियों के साथ ही काम करती हैं, वो और कहीं काम ही नहीं करतीं, उनको ज्यादा दिलचस्पी ही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *