Online Shopping Scam Alert: फेस्टिवल सीजन शुरु हो चुका है। त्यौहार के समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं।ऑनलाइन शॉपिंग करने से समय और पैसों दोनों की बचत होती है। हर साल लाखों लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है।ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आने वाली सेल काफी बेनिफिट देकर जाती हैं।
Read also-हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ने स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को किया सम्मानित
शॉपिंग के दैरान इन बातों का ध्यान रखें – त्योहारी सीजन शुरु होने से पहले हर साल FLIPKART,अमेजन ,मीसों, ई कॉमर्स वेबसाइट सेल में भारी डिसकाउट देती है।फ्लिपकार्ट अमेजन और की सेल शुरू हो चुकी हैं, इन सेल में आपको लगभग सभी कैटगरी के प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है।कई बार आनलाईन शॉपिंग करते वक्त हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनके कारण हमें घटिया सामान तो मिलता ही है साथ में हजारों रुपये का चूना भी लग जाता है।
बरतें सावधानी- शॉपिंग के दौरान फ्रॉड और स्कैम के मामले में भी सबसे ज्यादा सामने आते रहते है हैं,सेल में कम कीमत में अच्छा प्रोडक्ट मिल जाता है।अक्सर सेल के दौरान कई लोग ठगी का शिकार भी हो जाते हैं।फ्रॉड करने के लिए स्कैमर नए नए तरीके अपनाते है। ऑनलाइन शॉपिंग करते समय होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें आइए जानते हैं
Read also-गुजरात में Navratri को लेकर भारी उत्साह, गरबा क्लास में उमड़ी लोगों की भीड़
1.डिफेक्टिव प्रोडाक्ट न ले – आजकल फ्लिपकार्ट ,अमेजन कंपनिय़ा प्रोडक्ट को रीसिव करने से पहले ओपन बॉक्स डिलीवरी की सुविधा देती है शॉपिंग के दौरान अगर आपको डिफेक्टिव प्रोडाक्ट डीलिवर हो तब आप डिलीवरी मैन को प्रोडाक्ट उस समय ही वापस कर दे ।
2.प्रोडक्ट को चेक करे- ऑर्डर की डिलीवरी लेते समय आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं । ऐसे में जरूरी है कि ऑर्डर डिलीवरी होने के फौरन बाद डिलीवरी बॉय के सामने ही पैकेट को खोल कर चेक कर ले ।
3.विश्वसनीय साइट से करे शॉपिंग- आजकल सोशल मीडिया में शॉपिंग के अनेक प्लेटफार्म मौजूद है। जो ऑनलाइन शॉपिंग में भारी छूट देते है।ऐसे में साइबर ठगी से बचने के लिए जानी-पहचानी और विश्वसनीय वेब साइट ही शॉपिंग करे। अनजान वेबसाइट से शॉपिंग करने से आपका अकाउंट हैक होने का डर बना रहता है. जिससे आप साइबर ठगी का शिकार भी हो सकते हैं
