साइबर सिटी गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग की बड़ी कारवाई देखने को मिली है। गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग की टीम ने पटाखा गोदाम पर छापा मारा है। सीएम फ्लाइंग ने फरुखनगर इलाके के डाबोदा गांव में पटाखा गोदाम पर छापा मारकर 8.3 टन प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए गए है।
दरअसल दिल्ली एनसीआर में ग्रैप के नियम लागू होने के बाद पटाखों पर बैन लगा हुआ है।अब ऐसे में सीएम फ्लाइंग गुरुग्राम में ऐसे लोगों के खिलाफ एक्टिव हो गई है जो अवैध रुप से पटाखों का भंडारण कर रहे हैं या पटाखे बेच रहे हैं । सीएम फ्लाइंग, फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने एक संयुक्त कार्रवाई में पटाखों के गोदाम पर छापा मारकर 80 लाख रुपए से ज्यादा के अवैध पटाखे जब्त किए हैं । दरअसल सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि फरुखनगर इलाके के डाबोदा गांव में दिल्ली निवासी संजय कामरा ने जय माता दी पटाखा गोदाम में भारी मात्रा में अवैध प्रतिबंधित पटाखों का भंडारण किया हुआ है । जिस सूचना पर गुरुग्राम से ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करा कर सीएम फ्लाइंग, स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने एक संयुक्त टीम बनाकर गोदाम पर रेड की ।
Read also:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां राष्ट्र को कीं समर्पित
जब गोदाम पर रेड की गई तो मौके पर जय माता दी पटाखा गोदाम के मालिक संजय कामरा और मैनेजर अशोक शुक्ला गोदाम पर ही मौजूद मिले । ये दोनों अपनी अपनी गाडियों में पटाखा खरीदकर ले जा रहे थे । ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गोदाम को चेक करने पर पटाखा गोदाम में करीब 80 लाख रुपए से अधिक की कीमत के करीब 8.3 टन अवैध प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए गए ।