सीएम ममता बनर्जी ने क्यों कहा संदेशखाली में बरामद हथियार कहां से आए कोई सबूत नहीं है ?

Sandeshkhali

Cm Mamta on Bjp:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि संदेशखाली में बरामद हथियार कहां से आए इसके कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने राज्य पुलिस को सूचित किए बिना छापेमारी की।उन्होंने ऑपरेशन के संबंध में कहा कि हो सकता है कि बरामद हथियार “सीबाआई के अधिकारी खुद अपनी कार से लेकर आए हों और वहां रख दिया हो”।

Read also-लगातार बारिश के बाद श्रीनगर में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट -बरतें सावधानी

मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी ने कहा कि क्यों आप गरीबों के साथ ऐसा अत्याचार करते हैं? क्यों आप इतना झूठ बोलते हैं? क्यों आप यहां पर एक चॉकलेट बम फटने से भी आपको सीआईए, सीबीआई आपको एनआईए आपको एनएसजी, जैसे कोई युद्ध हो रहा है और वन साइडेड, स्टेट पुलिस को बताया नहीं, किसी को पता नहीं है कि क्या क्या मिला, किधर से मिला, ये भी हो सकता है कि खुद वे गाड़ी से ले आए। लाकर शो किया है कोई एविडेंस नहीं है कि वो उधऱ में थे।
आज भी छोटी घटना मुझे संदेशखाली में मेरे आने से पहले मिला कि बीजेपी के एक नेता के घर में बम जमा करके रखा था। वो सोचता है कि बम मारकर… वो इलेक्शन में जीत सकता है। मैं आप सभी को चेलेंज देती हूं कि बम मारकर.. आप चुनाव नहीं जीत सकते हैं। वे सोचते हैं कि वे नौकरियां छीनकर और बम विस्फोट करके चुनाव जीत सकते हैं। लेकिन वे ग़लत हैं. यह काम नहीं करेगा. लोग ‘रोटी कपड़ा मकान’ चाहिए। उनके ऊंचे-ऊंचे भाषण नहीं चाहिए।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *