Bhai Dooj: बहन भाई के पवित्र और अटूट प्रेम का त्यौहार भैया दूज आज बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों को तिलक कर उसे मिठाई खिला कर मुंह मीठा करवाया। बहनों ने भगवान से अपने भाई की लंबी उम्र और जीवन में उन्नति करने की मंगल कामना की। इस के साथ साथ आज कैथल में कई मंदिरों, धर्मशालाओं में श्री विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ कर विश्व के परिवारों में सुख समृद्धि और देश और पूरे विश्व में सुख शांति की प्रार्थना की। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
Read Also: लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा ‘गैंबलिंग डिसऑर्डर’, जानिए क्या है ये बीमारी और कैसे करें बचाव ?
बता दें कि भैया दूज के पावन त्यौहार के अवसर पर मुस्कान, दीक्षा ने अपने भाई राघव को तिलक लगाकर उस जिंदगी में तरक्की करने और दीर्घ आयु की भगवान से प्राथना करते हुए कहा कि भैया दूज का पावन त्यौहार बहन भाई के अटूट पवित्र प्रेम प्यार का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करती है कि हम बहन भाईयों का प्यार जिंदगी भर ऐसे ही बना रहे और वह अपने भाई की लंबी आयु की मंगल कामना करती है। राघव ने कहा कि वह अपनी बहनों से भैया दूज के दिन तिलक करवाकर बहुत खुश है और अपनी बहनों की रक्षा और सुरक्षा का वचन लेता हूं।
Read Also: Uttarakhand: शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, हजारों श्रद्धालु बने इस पल के साक्षी
श्री विश्वकर्मा दिवस पर अवसर पर मंदिर में हवन यज्ञ कर पूजा अर्चना करते हुए मंदिर के प्रधान तेजभान, श्रद्धालुओं जय देव और अशोक कुमार ने कहा है कि भगवान विश्वकर्मा जी की आज पूजा अर्चना कर सब के घरों में सुख समृद्धि, आपसी प्रेम भाईचारा बनाए रखने की प्राथना करते है। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में श्री विश्वकर्मा को सृजन का देवता माना गया है। उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा दुनिया के पहले शिल्पकार , वास्तुकार और इंजीनियर थे। ऐसी मान्यता है कि इन की उपासना करने से आर्थिक और व्यावसायिक फील्ड में व्यक्ति को विशेष लाभ की प्राप्ति होती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

