(प्रदीप कुमार): राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो यात्रा ब्रेक के बाद कल फिर से शुरू होगी। 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची यात्रा ब्रेक के बाद कल फिर से दिल्ली से शुरू होगी। ये यात्रा यूपी से हरियाणा, पंजाब हिमाचल होते हुए 30 जनवरी को जम्मू कश्मीर में समाप्त होगी। राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार 3 जनवरी को फिर से दिल्ली से शुरू होगी और उत्तर प्रदेश में एंट्री करेगी।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यात्रा के अगले चरण की जानकारी दी है। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक यात्रा 3 जनवरी को दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से हनुमान मंदिर से चलेगी और दोपहर में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दाखिल होगी। कांग्रेस महासचिव के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी। राहुल गांधी 30 जनवरी को कश्मीर में तिरंगा फहराएंगे।
इसी के साथ कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाले कांग्रेस महाधिवेशन की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस महाधिवेशन 24,25 और 26 फरवरी को रायपुर में होगा।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भारत जोड़ो यात्रा के अगले चरण की जानकारी देते हुए यात्रा में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर भी बयान दिया है। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी को कोई डर नहीं है लेकिन पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर और एतिहायत बरती जाए। इसको लेकर पार्टी ने गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी के जवाब में सीआरपीएफ के जवाब पर असंतोष जताया है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाली इस यात्रा में शामिल होने के लिए कई विपक्षी दलों के नेताओं को भी इनवाइट किया गया हैं। हालांकि पार्टी ने यह साफ नहीं किया है कि कांग्रेस छोड़ चुके गुलाम नबी आजाद को भी निमंत्रण भेजा गया है या नहीं। दरअसल कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले गुलाम नबी आज़ाद भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की इच्छा जता कर चर्चाओ में आ गए हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी भारत जोड़ो यात्रा मैं शामिल होने के न्यौते की पुष्टि करते हुए राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर आभार जताया है।
इस चिट्ठी में राहुल गांधी को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में आमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं ‘भारत जोड़ो’ की मुहिम की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ। अखिलेश यादव ने आगे लिखा है कि भारत भौगोलिक विस्तार से अधिक एक भाव है, जिसमें प्रेम, अहिंसा, करुणा, सहयोग और सौहार्द ही वो सकारात्मक तत्व हैं, जो भारत को जोड़ते हैं। आशा है ये यात्रा हमारे देश की इसी समावेशी संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी।
Read also: नोटबंदी के फैसले पर ‘सुप्रीम कोर्ट’ की मुहर, सरकार को मिली क्लीन चिट
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे क्योंकि उन्हें राहुल गांधी की ओर से कोई निमंत्रण नहीं मिला है। अखिलेश यादव के बयान के बाद अब राहुल गांधी ने उन्हें निमंत्रण भेजा तो अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी को शुक्रिया कहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
