अमन पांडेय: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करना तो वैसे सब का सपना होता है। लेकिन भारती के बेटे गोला की तो बात ही अलग है। पैदा होते ही वे लाइमलाइट में आ गए है । अब गोला ने नन्ही सी उम्र में सलमान खान के साथ स्क्रीन भी शेयर कर लिया है। बता दे की गोला का बिग बॉस के मंच पर डेब्यू हो गया है। उन्हें रियलिटी शो में दबंग खान ने कीमती तोहफा भी दिया है।
बिग बॉस के वीकेंड का वार का प्रोमो में भारतीय सिंह सलमान खान को उनके किए पुराने वादे की याद दिलाती है। जहां एक्टर ने कहा था कि मै इनके बेटे को लॉन्च करुंगा। इसके बाद भारती सिंह बिग बॉस के स्टेज पर अपने बेटे को लेकर आती है।भारती को उनके क्यूट गोला के साथ देख वहां मौजूद ऑडियंस खुशी से फूले नहीं समाती है। फिर भारती सलमान खान को उनके बेटे गोला को पकड़ने को कहती हैं। सलमान को भी बच्चों से खास लगाव है। वे गोला को गोद में बड़े प्यार से पकड़ते है।
भारती ने सलमान से कहा ,आप थोड़ा गोला को पकड़ेंगे मै थक गई हूं। फिर सलमान ने कहा थकोगी ही। जवाब में कॉमेडियन ने कहा ये भारती का बच्चा है। एंटरटेनमेंट यही खत्म नहीं होता। सलमान खान ने भारती के बेटे गोला को पहली लोहाड़ी के गिफ्ट में बीइंग ह्यूमन का ब्रेसलेट देते हैं फिर भारती सलमान खान से ऑटोग्राफ मांगती है। इसके बाद जो होता है जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी ।
Read also: अगर थायरॉइड के कारण बढ़ रहा वजन, तो इन चीजों से हल हो सकती है आपकी समस्या
भारती ने सलमान से कहा ,आप अब अपना पनवेल का फार्म हाउस खाली करेंगे ? भारतीय की ये बात सुन कर सलमान खान चौंक जाते है। भारती एक बार पेपर दिखाती हैं जिसमें लिखा है पनवेल फार्म हाउस के पेपेर्स। भारती ने ऑटोग्राफ के बहाने सलमान खान से इस पेपेर पर साइन लिया था। भारती की इस कॉमेडी को देख सलमान की हंसी थमने का नाम नहीं लेती। बिग बॉस का ये वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। प्रोमो देखने के बाद सा ही इस बात का अंदाजा लगता है। भारती सिंह बिग बॉस हाउस में जाकर कंटेस्टेंटस के साथ मस्ती और भरपूर कॉमेडी करती हैं। तो आप तैयार रहिए बिग बॉस में शुक्रवार को देखने के लिए क्योंकि शो में ढेर सारी मस्ती होने वाली है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
