चरखी दादरी(प्रदीप साहू): भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने प्रदेश के राजस्व विभाग के अधिकारियों पर किसानों की आई करोड़ों रुपए की मुआवजा राशि वितरित नहीं करने का आरोप लगाया है। भाकियू ने दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि अगर 28 जनवरी तक कार्रवाई नहीं हुई तो भाकियू पैदल यात्रा शुरू करते हुए आंदोलन शुरू करेगी।
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की बर्बाद हुई फसलों का कई वर्षों की स्पेशल गिरदावरी की करीब 17 करोड़ की मुआवजा राशि राजस्व विभाग को जारी की थी, जिसमें से किसानों को करीब 9 करोड़ रुपए की राशि वितरित कर दी गई। जबकि 8 करोड़ रुपए की राशि का वितरण नहीं हुआ। जिसको लेकर भाकियू ने तिकोना पार्क पर धरना देते हुए सरकार व अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।
प्रदेशाध्यक्ष जगबीर घसोला की अगुवाई में किसानों ने लघुसचिवालय पहुंचकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसानों ने राजस्व अधिकारियों पर मुआवजा राशि वितरण नहीं करने पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। भाकियू प्रदेशाध्यक्ष जगबीर घसोला ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों से नाइंसाफी की गई है।
किसानों की करोड़ों रुपए की मुआवजा राशि वितरण ना करना बड़ा घोटाले की ओर इशारा कर रहा है। ऐसे में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। इसके अलावा जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों की स्पेशल गिरदावरी व मुआवजा देने, सरसों जांच लैब व कांटों में की जा रही गड़बड़ी की भी उच्च स्तर पर जांच होनी चाहिएं। अगर सरकार द्वारा 28 जनवरी तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो किसानों के साथ मिलकर पैदल मार्च निकालते हुए बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
