बिधूड़ी टिप्पणी विवाद: दानिश अली ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बीजेपी सांसद को उचित सजा देने की मांग की

(बसपा सांसद)Danish Ali Letter To PM: मैं समझता हूं कि लोकसभा का नेता होने के नाते देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जिम्मेदारी बहुत ज्यादा बनती है। जो 21 तारीख 21 सितंबर को हुआ सदन के अंदर और उसके तीन दिन पहले जब प्रधानमंत्री जी ने इस नए सदन को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता या सदस्यों के आचरण से तय करेगी कि कौन किधर बैठेगा। ये सही समय है प्रधानमंत्री को सामने आना चाहिए और भारत में इस नफरत के खिलाफ बोलना चाहिए। क्योंकि वो हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं वो हमारे सदन के नेता हैं इसलिए हम उनसे ये अपील कर रहे हैं कि देश में इस तरीके की घटनाएं न घटे आने वाले वक्त में कोई सांसद किसी भी पक्ष का हो इस तरीके की हेट स्पीच लोकसभा के अंदर पार्लियामेंट के अंदर न करें। ऐसा कोई दंड, ऐसी कोई मिसाल कायम करनी चाहिए।

Read also-महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर BJP-कांग्रेस में वार-पलटवार

लोकसभा में रमेश बिधूड़ी की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर बीएसपी सांसद दानिश अली ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में सार्वजनिक बयान दें और बीजेपी सांसद को उचित सजा सुनिश्चित करें।प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में दानिश अली ने खुद को सुरक्षा देने की भी मांग की है।दानिश अली ने कहा कि संसद के विशेष सत्र के दौरान हुई हालिया घटना सिर्फ एक व्यक्ति के रूप में उन पर हमला नहीं थी, बल्कि लोकतंत्र पर हमला थी।

(Source PTI )

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *