भारत-कनाडा विवाद के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से मिले जयशंकर

(प्रदीप कुमार)-वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन और विदेश मंत्री  एस जयशंकर से मुलाकात काफी अहम रही है।दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने जो बयान जारी किया है उसमें कनाडा और निज्जर की हत्या का जिक्र नहीं है।अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक ब्लिंकन और जयशंकर के बीच भारत की G20 अध्यक्षता, डिफेंस, स्पेस और ग्रीन एनर्जी,इंडिया-मिडिल ईस्ट यूरोप कॉरिडोर पर चर्चा हुई है।ब्लिंकन से हुई मुलाकात के बारे में विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री से मिलकर जून में हुई पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर विस्तार से बातचीत हुई है। वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत हुई है। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि बहुत जल्द हमारी 2 + 2 की बैठक भी होगी

Read also-बिधूड़ी टिप्पणी विवाद: दानिश अली ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बीजेपी सांसद को उचित सजा देने की मांग की

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने भी एस जयशंकर से मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को अमेरिका के विदेश विभाग में स्वागत करते हुए मुझे खुशी हुई। हमने  बहुत अच्छी चर्चा की है। निश्चित रूप से G20 समेत‌ तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ हुई विदेश मंत्री है जयशंकर की मुलाकात इसलिए चर्चा में है क्योंकि निज्जर की कनाडा में हुई हत्या के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव है कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपो के बाद भारत ने भी जोरदार कूटनीतिक जवाब दिया है। खबर है कि जस्टिन ट्रूडो अमेरिकी विदेश मंत्री से इस मुद्दे पर भारत पर दबाव डलवाना चाहते थे पर अमेरिका ने इस मामले में कोई बयान ना देकर जस्टिन  ट्रूडो को मायूस कर दिया है।

Read Also-महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर BJP-कांग्रेस में वार-पलटवार

इसके पहले मंगलवार 26 सितंबर को विदेश मंत्री  एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र के 78 वें महासभा को संबोधित किया था।उन्होंने कहा था कि क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान और आंतरिक मामलों में गैर हस्तक्षेप अपेक्षित नहीं है।कनाडा की ओर संकेत देते हुए उन्होंने कहा था कि कुछ देश एजेंडा आधारित प्रोपेगेंडा बनाने की कोशिश करते हैं जो अपेक्षित नहीं है।विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि हमें राजनीतिक सुविधा, आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसा पर सुविधा मुताबिक स्टैंड नहीं लेना चाहिए।विदेशमंत्री के इस बयान में राजनीतिक सुविधा अनुसार स्टैंड का मतलब कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के उसे बयान से संबंधित था,जिसमें कनाडा के पीएम ने भारतीय खुफिया एजेंसी पर बिना किसी ठोस आधार के कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *