समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व सांसद मुलायम सिंह यादव कि छोटी बहू अपर्णा यादव, उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई है। अपर्णा यादव का यह कदम समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। भाजपा में शामिल होने पर अपर्णा यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि खूब तारीफ भी की। इसी के साथ उन्होनें यह भी कहा की वह नेता जी(मुलायम सिंह यादव ) का आशीर्वाद लेकर आईं है।
अपर्णा यादव ने भाजपा पार्टी से जुड़ने के निर्णय को स्वतंत्र बताते हुए कहा कि पार्टी में शामिल होने की वजह उनकी विचारधारा और राष्ट्रधर्म की भावना है। अपर्णा यादव ने यह भी बताया की उन्हें सीएम योगी की नीतियां और योजनाएं प्रभावित करती है और नैतिक रूप से अच्छी लगती है। उनका कहना है की पिछले पांच वर्षों में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में जिस तरह काम किया है। जितनी योजनाएं चलाई हैं, वे प्रभावशाली हैं।
भाजपा में शामिल होने पर ऐसे आसार लगाए जा रहें हैं कि पार्टी अपर्णा यादव को लखनऊ कैंट से उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतार सकती है। अपर्णा यादव ने 2017 के विधानसभा चुनाव में इसी क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।
अपर्णा यादव एक महत्वाकांक्षी नेता होने के साथ एक समाज सेवी भी हैं। वह एक “बी अवेयर” नामक एन.जी.ओ भी चलाती है जो पशु कल्याण के लिए काम करता है। इसी के साथ उन्होनें उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी कई काम किए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
