राजनीति में बढ़ रहे घमासान के बीच सियासत गर्माती जा रही है। सियासी गलियारों में लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। इसी बीच दिल्ली की उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम ने ट्वीट में कहा है कि पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, लेकिन कोर्ट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। इन्होंने मेरे घर पर रेड डाली, कुछ नहीं मिला। फिर कैलाश गहलोत के खिलाफ एक फर्जी जांच शुरू की, और अब अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया है। आम आदमी पार्टी के हर एक नेता को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस जारी है।
सिसोदिया ने अमानतुल्लाह खान का एक ट्वीट रीट्वीट करते हुए यह बात कही है। इसमें लिखा है ‘अमानत साहब के #ACB दफ़्तर जाने के बाद पुलिस अधिकारी घर पहुँचे और तलाशी ली। इस वीडियो में साफ़ सुना जा सकता है कि पुलिस के अधिकारी कह रहे है कि तलाशी में कुछ नहीं मिला। लेकिन लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाने वाली मीडिया ग़लत ख़बर चला कर गुमराह कर रही है। Big breaking news,
Read also:उजबेकिस्तान के समरकंद में शुरू हुई SCO समिट की एक तस्वीर से भारत में राजनीतिक घमासान भी देखने को मिला
बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्रांच ने शुक्रवार को छापेमारी की है। इस रेड में कुल 24 लाख रुपए और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अमानतुल्लाह खान से पूछताछ के बाद ACB ये रेड कर रही है। एसीबी दिल्ली ने विधायक अमानतुल्लाह खान को उनके खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और सबूतों के आधार पर की गई तलाशी के आधार पर गिरफ्तार किया है। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्रांच ने कुल 24 लाख रुपए और जिंदा कारतूस बरामद किए है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
Big breaking news,