(योगेंद्र सैनी): बहादुरगढ़ के पटवार खाने और दिशा केंद्र पर सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर पटवारियों के पास अवैध रूप से काम कर रहे पांच व्यक्तियों को पकड़ा है। यह बाहरी व्यक्ति अवैध रूप से पटवारियों के निजी सहायक के रूप में काम कर रहे थे। दरअसल पिछले काफी समय से समय पर उनकी जमीनों के इंतकाल और जमाबंदी रिकॉर्ड दर्ज नहीं होने से परेशान थे। बार-बार कार्यालय के चक्कर काटे जा रहे थे। इसलिए लोगों ने सीएम फ्लाइंग को इसकी शिकायत दी थी।
जिसके बाद सब इंस्पेक्टर जय भगवान के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग की टीम ने बहादुरगढ़ के पटवार खाने और यह दिशा केंद्र पर छापा मारा। सीएम फ्लाइंग की टीम ने जिन 5 बाहरी व्यक्तियों को पकड़ा है, उन सभी से पूछताछ की जा रही है। यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि जिन लोगों को आज सीएम फ्लाइंग की टीम ने पकड़ा है, यह सभी पिछले लंबे समय से बहादुरगढ़ के पटवार खाने में पटवारियों के सहायक के तौर पर काम कर रहे थे। सीएम फ्लाइंग की रेड की सूचना मिलते ही लघु सचिवालय परिसर में हड़कंप मच गया। पटवार खाना भी पूरी तरह से खाली दिखाई दिया।
Read also:अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर बोले डिप्टी सीएम, AAP के हरेक नेता को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस जारी
पटवारियों की कुर्सियां एकदम खाली पड़ी दिखाई दी। हालांकि पिछले लंबे समय से चक्कर काट रहे कुछ आदमियों के काम भी तुरंत करवा दिए गए। जिससे लोगों को राहत भी महसूस हुई। सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों का कहना है कि लोग जागरूक बने और अगर कोई अधिकारी आम लोगों के काम में अड़चन पैदा करता है या फिर उससे काम के एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस या फिर विजिलेंस विभाग को दें। भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम फ्लाइंग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।