नई दिल्ली: लुधियाना बम ब्लास्ट मामला घटना पर बरामद शव के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है, शव पंजाब पुलिस के पूर्व पुलिसकर्मी निकला है, जानकारी के मुताबिक उसका नाम गगनदीप सिंह है, टैटू से उसके परिवार वालों ने भी पहचान लिया है, गगनदीप सिंह को 2019 में नशे के मामले में बर्खास्त कर दिया गया था,आपको बता दें कि गगनदीप सिंह 2 साल जेल में रह कर आ चुका है, एस.टी.एफ. मोहाली ने एफ.आई.आर. नंबर 75 में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज किया था, ये ही नहीं, उसके ड्रग लिंक भी बताए जा रहे हैं, बॉम्बर यही मृतक व्यक्ति है या नहीं अभी इसकी जांच होनी जल्दी ही इसके पीछे मास्टरमाइंड को भी पकड़ लिया जाएगा घटनास्थल बरामद शव तीन टूकड़ों में बंटा हुआ था, उसकी बाजू पर खंडा साहिब का टैटू बना हुआ था ।
गौरतलब है कि गुरुवार को लुधियाना की जिला अदालत की दूसरी मंजिल में विस्फोट हुआ था, यह विस्फोट बॉथरूम में हुआ था, इस धमाके में 1 व्यक्ति कि मौत हो गई थी, जबकि वहीं 6 अन्य घायल हो गए थे, शुरुआती जांच में पुलिस और जांच एजेंसियों को पता चला है कि मृतक ने ही बम को कोर्ट में लगाया था ।
read also ओमिक्रॉन ने पकड़ी रफ्तार, देश में एक बार फिर लौट रहा पाबंदियों का दौर !
शुक्रवार को पुलिस ने धमाके वाली जगह से एक क्षतिग्रस्त मोबाइल भी बरामद किया था, पुलिस को संदेह था कि यह मोबाइल बम असेंबलर का हो सकता है, फिलहाल अभी इस बारे में पुलिस की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई, पुलिस गगनदीप सिंह के बारे में और जानकारियों जुटाने में लगी हुई है, अभी पुलिस के मुताबिक गगनदीप ने ही कोर्ट में बम लगाया था और बम लगाते समय ही उसमें विस्फोट हो गया जिससे उसकी मौत हो गई ।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को कहा, कि उनकी सरकार ने लुधियाना जिला अदालत परिसर में हुए बम विस्फोट मामले की जांच कर उसके कारणों का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी है, चन्नी ने कहा कि उन्होंने विस्फोट के कुछ घंटे बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की, इसके बाद केंद्र ने बम विस्फोट की जांच के लिए पंजाब में कुछ टीम भेजी हैं ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
