(प्रदीप साहू): टिक टॉक स्टार व हरियाणा भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट की गोवा में हत्या मामले में चरखी दादरी के गांव मंंदोला निवासी सुखविंद्र सांगवान उर्फ एसएस की गिरफ्तारी के बाद परिजन पहली बार मीडिया के सामने आए और बेटे को निर्दोष बताते हुए उच्च स्तर पर जांच की मांग उठाई। साथ ही कहा कि उनको बेटा निर्दोष है,अगर दोषी है तो कोई भी सजा मिले। बेटे को राजनीति षडय़ंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।
बता दें कि गोवा में भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट की एक होटल में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा सोनाली के पीए सुधीर सांगवान व उसके साथी सुखविंद्र सांगवान पर हत्या का केस दर्ज किया है। चरखी दादरी के गांव मंदोला निवासी सुखविंद्र सांगवान उर्फ एसएस का हत्या मामले में नाम सामने पर पहली बार उसके परिजन मीडिया के सामने आए और बेटे को निर्दोष बताया। खेती-बाड़ी करने वाले सुखविंद्र के माता-पिता को हत्या केस बारे कानूनी प्रक्रिया की भी कोई जानकारी नहीं है। परिजनों का कहना है कि बेटे से एक दिन पहले ही फोन पर बात हुई तो उसने खुद को निर्दोष बताया था। वहीं ग्रामीण भी सुखविंद्र के पक्ष में उतरे और सुखविंद्र मामले में पुलिस व सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग उठाई।
Read also: सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार ,बेटी यशोधरा ने दी मुखाग्नि
बता दें कि सुखविंद्र का सोनाली के साथ डांस करने का विडियो व गोवा के एक होटल में सुधीर के साथ का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सुखविंद्र के पिता धर्म सिंह का कहना है कि वह अनपढ, खेती-बाड़ी कर परिवार पाल रहा है। बेटा किसी की हत्या नहीं कर सकता। वहीं मां मुन्नी देवी बोली, शहीद परिवार व चार बहनों का भाई सुखविंद्र ऐसा घिनौना कार्य कर ही नहीं सकता। अगर बेटा दोषी है तो जरूर सजा मिले। गर्भवती पत्नी सोनिया ने कहा कि बिनजेस के मामले में सोनिया के राजनीतिक लोगों से संपर्क जरूर हैं। सुखविंद्र ने उसे एक दिन पहले भी फोन कर खुद को निर्दोष बताया था। पूरे मामले की उच्च स्तर पर जांच होनी चाहिए। सरपंच प्रतिनिधि संजीव मंदोला ने गांव के बेटे पर लगे आरोपों को निराधार बताया और कहा कि सरकार को उच्च स्तर पर जांच करनी चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
