Nagpur Car Accident: नागपुर पुलिस ने मंगलवार को पुष्टि की है कि शहर में हुए हादसे में शामिल ऑडी कार महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि मुताबिक हादसे के वक्त वो उस कार में मौजूद था।
पुलिस ने दिया बड़ा बयान- जोन टू के डीसीपी राहुल मदाने ने बताया कि व्हाइट ऑडी कार संकेेत बावनकुले की है। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे संकेत, अर्जुन और रॉनित मौजूद हादसे के दौरान आरोपितों के नशे में होने के सवाल पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
Read also- हरियाणा में कांग्रेस-AAP के गठबंधन की अटकलों की दौर खत्म, टिकटों का ऐलान जारी
कार की टक्कर से कई घायल- महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत की कार ने सोमवार देर रात करीब एक बजे नागपुर के रामदासपेठ इलाके में कई गाड़ियों को टक्कर मार दी।पुलिस ने इस मामले में कार के ड्राइवर समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है, दोनों का मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है।
Read also-इस्लामी मर्द क्यों रखते हैं लाल और नांरगी दाढ़ी, क्या है इसके पीछे का राज ?
बार से लौट रहे थे आरोपी- सीताबर्डी पुलिस स्टेशन के अधिकारी के मुताबिक, रात एक बजे ऑडी कार जीतेंद्र सोनकांबले की कार से टकराई थी उसके बाद कार ने एक बाइक को भी टक्कर मार दी जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी धरमपेठ में एक बार से लौट रहे थे।पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक संकेत बावनकुले और बाकी दो लोगों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जो कथित तौर पर मनकापुर पुल पर मौके से भाग गए थे।