Balaghat Naxal Encounter: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में बुधवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली मारी गईं। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि राज्य पुलिस की नक्सल विरोधी ‘हॉक फोर्स’ और स्थानीय पुलिस टीमों ने छत्तीसगढ़ सीमा के पास जंगली इलाके में चलाए गए अभियान में हिस्सा लिया। डाबर ने बताया कि मुठभेड़ सुबह जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर एक इलाके में हुई।
Read also- पूरा विपक्ष सनातन धर्म के विरोध में उतर आया है, अगले चुनाव में इन्हें कीमत चुकानी पड़ेगी- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “हॉक फोर्स और पुलिस ने गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुपखर वन रेंज में रोंडा वन शिविर के पास मुठभेड़ में तीन खूंखार महिला नक्सलियों को मार गिराया।इसमें कहा गया है कि पुलिस ने एक इंसास राइफल, एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) और एक 303 राइफल के अलावा आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की हैं।बयान के मुताबिक, मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल हो गए, लेकिन वे भागने में सफल रहे।इसमें में कहा गया है कि पुलिस की 12 टीम उन्हें पकड़ने के लिए तलाश अभियान चला रही हैं।
Read also-Maha Kumbh: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष Ajay Rai ने संगम में डुबकी लगाकर खोल दी महाकुंभ की पोल
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter