उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि समाजवादी और कांग्रेस पार्टी संभल के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करना चाहती है। प्रदेश के साथ देशभर में संभल हिंसा का मुद्दा गरमाया हुआ है और नेताओं के रोज नए-नए बयान सामने आ रहे हैं। सरकार और विपक्ष के लोगों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
Read Also: Stock Market: प्रमुख कंपनियों में खरीदारी से बाजार हुआ मजबूत, सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ हुए बंद
मौर्य ने कहा, “समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी, एक सांपनाथ है तो एक नागनाथ है। समाज को डसने का काम, समाज को कमजोर बनाने का काम, हिंदू को मुसलमान से लड़ाने का काम और नौटंकी करने का काम, तुष्टिकरण की राजनीति ने देश को बर्बाद करने का काम किया है और देश ने भारी कीमत चुकाई है। अन्यथा हमारा देश विकसित देश होता और जब शांतिपूर्ण माहौल संभल का है तो उसे खराब करना चाहते हो।”
Read Also: AQI में गिरावट का रुझान दिखने के बाद ही प्रतिबंधों में दी जाएगी ढील: सुप्रीम कोर्ट
यूपी में कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को सोमवार को पुलिस ने हिंसा प्रभावित संभल जाने से रोका, जिसके चलते कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की। इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी संभल जाना चाह था, लेकिन शहर में निषेधाज्ञा लागू होने की वजह से पुलिस ने उन्हें भी इसकी इजाजत नहीं दी।