U-19 Asia Cup: भारत और पाकिस्तान मैच में 10 दिसंबर को होगी भिड़ंत , 8 बार की चैंपियन है टीम इंडिया

(अजय पाल)India vs Pakistan: भारत व पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबले का नाम सुनकर क्रिकेट प्रेमी उत्साह से भर जाते है।हाल में खेले गए वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत व पाकिस्तान में जोरदार भिड़ंत हुई।हालांकि रोहित शर्मा वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया लेकिन हम आपको कहे कि भारत व पाकिस्तान के क्रिकेट टीम एक साथ अब दोबारा मैच खेलेगी तो शायद आप यकीन न करे।लेकिन यह बात पूरी तरह सच है

आपको बता दें की शुक्रवार 8 दिसंबर से पुरुष अंडर 19 विश्व कप की शुरुआत गयी है।जिससे 10 दिसंबर रविवार को भारत व पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। भारत की तरफ से उदय सहारण भारत की कमान संभालेंगे।भारत व पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दुबई की आईसीसी अकेडमी ओवल -1  में खेला जाएगा ।

Read also- ‘Virat Kohli मेरे…’ Animal फिल्म की एक्ट्रेस Tripti Dimri ने दिया बड़ा बयान, वीडियो हुआ वायरल

8 टीमों वाले अंडर-19 एशिया कप में भारत ,पाकिस्तान,अफगानिस्तान,नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई और जापान की टीमें शामिल हैं। मैच में खेल रही टीमों को A व B  दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रूप A में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें शामिल हैं। वहीं ग्रूप B में बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई और जापान की टीमों को रखा गया है। भारत का आज पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेला जा रहा है। वहीं पाकिस्तान की टीम  अपना पहला मुकाबला नेपाल के साथ आज  खेलेगी।

अंडर 19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम  –भारत की तरफ से अंडर 19 एशिया कप में उदय सहारण( कप्तान)
सौमी कुमार पाडे (उपकप्तान ),अर्शिन कुलकर्णी,आदर्श सिंह. रुद्र मयूर पटेल ,सचिन दास,प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, धनुष गौड़ा, अविनाश राव (विकेटकीपर), एम अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी शामिल  है।

8 बार का चैंपियन है भारत  – आपको बता दें कि भारत ने पिछली बार अंडर 19 एशिया कप 2021 में इस टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया था. टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को मात देकर खिताब अपने नाम किया था. भारत ने रिकॉर्ड 8 बार खिताब अपने नाम किया है. भारत ने 1989 में पहला खिताब जीता था. साल 2003 में पाकिस्तान ने एक बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *