बिग बाॅस 17′ की ग्रैंड पार्टी रखी गई। इस पार्टी में ‘बिग बाॅस 17’ के सभी कंटेस्टेंट ने शिरकत की। लेकिन कुछ गायब भी दिखाई दिए। ये और कोई नहीं बल्कि खानजादी-अनुराग डोभाल हैं, जिन्होंने फिनाले तक में आने की जहमत नहीं उठाई थी।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन दोनों एक साथ पहुंचे।जहां अंकिता मैटेलिक ब्लू ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं विक्की ब्लू प्रिंटेड शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में स्टाइलिश लग रहे थे। और साथ ही सेलिब्रिटी अरबाज खान, मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और मनारा चोपड़ा पहुंचे।
Read also –Garlic: क्यों हमें रोज खाली पेट कच्चा लहसुन खाना चाहिए? फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
मनारा चोपड़ा कढ़ाईदार व्हाइट कलर के को-ऑर्डिनेटेड आउटफिट के साथ सिल्वर हील्स में खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को चार चांद लगाने के लिए डायमंड ईयररिंग्स पहनी।उन्होंने सिल्वर क्लच भी कैरी किया था।