Bigg Boss 18: क्या शादी करने वाले हैं सलमान खान, दुल्हन को लेकर किया खुलासा

#BiggBoss18, #aninuradhacharyajimaharaj, #salmankhan, #BiggBoss18Contestants, #BiggBoss18Promo, #BiggBoss18, #SalmanKhan, #WeddingBells, #DulhanKiKahani, #RealityTV, #Entertainment, #Gossip, #CelebrityWedding, #BollywoodNews, #Rumors, #LoveIsInTheAir, #MarriageGoals, #BB18, #DulhaDulhan, #WeddingSpeculations, #SneakPeek,

Bigg Boss 18 : रियलिटी शो बिग -बॉस का हर कोई दिवाना है. बिग -बॉस सीजन 18 के आने का सब लोगों को इंतजार था.लेकिन अब ये इंतजार खत्म होने वाला है. आज यानी 6अक्टूबर को बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) का ग्रैंड प्रीमियर आ चुका हैं. और बिग बॉस के मंच पर होस्ट सलमान खान की शादी का जिक्र न हो, ऐसा नही हो सकता हैं हर सीजन पर सलमान खान की शादी को लेकर कोई न कोई चर्चा सामने आ जाती है. सलमान खान की 58 साल है. 58 साल की उम्र में भी सल्लू मियां कुंवारे हैं और उनका शादी का भी कोई प्लान ही है. हाल ही में, श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने सल्लू मियां के लिए दुल्हन ढूंढने की बात कही।

Read also – Diwali 2024: क्यों मनाई जाती हैं दिवाली ? जानें इसके पीछे की विशेष मान्यताएं

 बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर- आपको बता दें कि आज बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर था इस शो में धर्मगुरु श्री अनिरुद्धाचार्य जी स्पेशल गेस्ट बनकर गए मंच पर उन्होंने सलमान खान के लिए दुल्हन ढूंढने की बात कही तो सलमान खान मे कुछ ऐसा उत्तर दिया जिसे सुन सबके होश उड़ गए. ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही हैं. इस वीडियो को देख लोग तरह- तरह की आलोचनाएं और प्रतिक्रियाएं दे रहे है.

सलमान खान के शो में आए अनिरुद्धाचार्य महाराज जी – बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान शो के मंच पर पहले अनिरुद्धाचार्य जी का स्वागत करते हैं और फिर अगले कंटेस्टेंट की एंट्री होती है, जो राजनीति से जुड़ा है। जब अनिरुद्धाचार्य जी कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि वह किस उद्देश्य से शो में आए हैं, तब उन्होंने कहा, “राजनीतिक लोग बहुत लालची होते हैं और लालच यह होता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमें जाने।”

Read also- कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा का BJP पर तीखा वार,कहा – बीजेपी ‘खोखले नारों’ के भरोसे है

लड़की ढूंढने पर सलमान ने दिया जवाब- अनिरुद्धाचार्य ने सलमान खान से पूछते हैं कि क्या उनकी शादी हो गई है? सलमान खान उत्तर देते हुए कहते हैं कि वह अभी कुंवार है. खान ने अनिरुद्धाचार्य से उनकी उम्र पूछी तो उन्हों ने खुद को सलमान खान से भी छोटा बताया. तभी सलमान खान मे चुटकी लेते हुए कहा कि वह अभी बच्चे हैं। फिर अनिरुद्धाचार्य जी कहते हैं कि उन्हें दो लड़की देखनी पड़ेगी, एक उनके लिए और एक सलमान के लिए। मना करने पर बाबा जी ने कहा कि वह ऐसी लड़की ढूंढेंगे जो भागेगी नहीं, तब सलमान ने कहा, “हमें भगौड़ी चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *