Bigg Boss 18: टीवी इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री एलिस कौशिक अपने बोल्डनेस और फैशन को लेकर आए दिनों चर्चों में रहती है. एलिस की एक्टिंग का हर कोई दिवाना है.इन दिनों एलिस किसी की पहचान की तोहताज नही है.लेकिन अभिनेत्री लंबे समय से मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. इस समय अभिनेत्री अकेली महसूस कर रही हैं क्योंकि खद को अपने पिता के काफी करीब पाने वाली एक्ट्रेस के पिता की मौत हो चुकी है. उनके पिता की मौत साल 2016 में हो गई थी. उस समय एलिस काफी छोटी थी.और अपनी लाइफ में काफी परेशानियों का सामना किया है. लेकिन इन दिनों एलिस बिग बॉस (Bigg- Boss 18 ) के घर में एंट्री कर रही हैं. इस शो में पहली मुलाकात में सलमान खान उनसे काफी इम्प्रेस दिखे.
Read also – AAP नेता राजविंदर सिंह की 3 लोगों ने कथित तौर पर गोली मारकर की हत्या
एलिस की कहानी- एलिस कौशिक ने अपने इंट्रो वीडियो में बताया कि वो अपने पिता के बहुत करीब थी.पापा के अलावा मेरा कोई इतना करीबी नही था. अब मैं बिल्कुल अकेली हो गई हूं. लेकिन अभिनेत्री बिग-बॉस 18 की एंट्री के दौरान काफी एक्साइटिंग दिखी.पर इंट्रो वीडियो शुरू होते ही वो इमोशनल हो गईं.
उन्होंने वीडियो में कहा- मेरे पिता मेरी शक्ति थे. पर सब कुछ एक दिन खत्म हो गया. मेरे जीवन में सुनापन आ गया. मेरी मां मेरे लिए थीं. पर उन्होंने भी कुछ साल बाद दूसरी शादी कर ली. हालांकि, फिर भी जरूरत के वक्त वो मेरे साथ हुआ करती थीं. पर अचानक वो भी चली गईं, मेरी जिंदगी में खालीपन आ गया. शूट से जब मैं घर आती हूं तो वो खालीपन मुझे चुभता है. और मैं काफी परेशान हो जाती हूं।मैं बिग बॉस के घर में जा तो अकेले रही हूं, पर मेरी पूरी कोशिश होगी कि मुझे एक परिवार मिले, मैं जब बाहर निकलूं तो एक परिवार के साथ बाहर निकलूं।
Read also- Auto Sales In September 2024 :देश में सुस्त मांग के कारण वाहनों की खुदरा बिक्री में हुई गिरावट
सलमान ने कही शो जीतने की बात- वीडियो क्लिप देखने के बाद सलमान खान ने एलिस से कुछ सवाल किए. एलिस ने प्रशनों के उत्तर के भी दिए. इसके बाद सलमान ने कहा कि एलिस 100 प्रतिशत चांस है कि आप शो जीत जाएं ऐसा कहकर स्टेज पर ही एक्ट्रेस नर्वस हो रही थी. एलिस को नर्वस देखते हुए सलमान खान ने थोड़ा मोटिवेट करने की कोशिक की.
