रोहित शेट्टी ने तान्या मित्तल के ‘दोगलेपन’ से उठाया पर्दा, नेशनल TV पर बोले- आप झूठ बोल रही हो…

Bigg Boss 19, bigg boss 19, rohit shetty, tanya mittal, tv news, tv gossips, entertainment news, tanya mittal in bigg boss 19, tanya mittal tagged as liar, rohit shetty calls tanya mittal liar in bigg boss 19, bigg boss 19 latest news,

Bigg Boss 19:  रियलिटी शो बिग बॉस 19 के आगामी वीकेंड का वार एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा, क्योंकि फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी होस्ट के रूप में सलमान खान की जगह लेंगे, जो इस समय दबंग टूर के लिए विदेश में हैं।ऑनलाइन जारी किए गए कई प्रोमो में घर के अंदर तनाव भरे पल दिखाई दे रहे हैं.Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 

Read also- India Vs South Africa: गर्दन की चोट के कारण शुभमन गिल ICU में, आगे नहीं खेल पाएंगे पहला टेस्ट मैच

जिसमें रोहित शेट्टी ने तान्या पर निशाना साधा, उन्हें झूठा कहाबिग बॉस 19 का आगामी वीकेंड का वार एपिसोड काफी नाटकीय होने वाला है, जिसमें बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी शो की मेजबानी करेंगे।हाल ही में एक प्रोमो में, वह गौरव खन्ना की कप्तानी को लेकर प्रतियोगी तान्या मित्तल के पाखंड पर सवाल उठाते हुए दिखाई दिए।शो के प्रारूप के अनुसार, वीकेंड का वार के दौरान एक प्रतियोगी के बेघर होने की उम्मीद है।Bigg Boss 19 

Read also- Mexico: मेक्सिको सिटी में ‘जेन जेड’ के विरोध ने पकड़ा जोर, हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन

वर्तमान में खतरे की जद में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, मालती चाहर, अशनूर कौर और कुनिका सदानंद शामिल हैं। आगामी एपिसोड में एलिमिनेशन का नतीजा घोषित किया जाएगा।बिग बॉस 19 रोज़ाना कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित होता है और रात 9 बजे जियो सिनेमा पर डिजिटल रूप से स्ट्रीम होता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *